ADVERTISEMENTREMOVE AD

आमिर से माधुरी तक.. बॉलीवुड स्टार्स ने डाला वोट,देखें- तस्वीरें

महाराष्ट्र विधानसभा चुुनाव 2019 में एक तरफ बीजेपी-शिवसेना गठबंधन है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड के सितारे पर पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाल रहे है. बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता अपने पति महेश भूपति के साथ वोट देने पहुंचीं तो वहीं आमिर खान और किरण राव भी वोट डालने पहुंचे. महाराष्ट्र विधानसभा चुुनाव में एक तरफ बीजेपी-शिवसेना गठबंधन है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • 01/24
    किरण राव ने डाला वोट(फोटो: योगेन शाह)
  • 02/24
    (फोटो: योगेन शाह)
  • 03/24
    लारा दत्ता अपने पति महेश भूपति के साथ वोट डालने पहुंचीं(फोटो: योगेन शाह)
  • 04/24
    आमिर खान ने भी डाला वोट(फोटो: ANI)
  • 05/24
    पद्मिनी कोल्हापुरी ने डोला वोट(फोटो: ANI)
  • 06/24
    आमिर खान पत्नी किरण के साथ वोट डालने पहुंचे(फोटो: योगेन शाह)
  • 07/24
    दिया मिर्जा ने  वोट डाला (फोटो: योगेन शाह)
  • 08/24
    (फोटो: योगेन शाह)(फोटो: योगेन शाह)
  • 09/24
    (फोटो: योगेन शाह)पुनित मल्होत्रा
  • 10/24
    (फोटो: योगेन शाह)माधुरी दीक्षि्त ने डाला वोट
  • 11/24
    (फोटो: योगेन शाह)सुभाष घई अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे
  • 12/24
    (फोटो: योगेन शाह)सोहा अली खान
  • 13/24
    (फोटो: योगेन शाह)कैलाश खेर
  • 14/24
    (फोटो: योगेन शाह)सोहेल खान अपनी पत्नी के साथ पहुंचे
  • 15/24
    प्रीति जिंटा ने डाला वोट (फोटो: योगेन शाह)
  • 16/24
    वरुण धवन ने डाला वोटफोटो: योगेन शाह)
  • 17/24
    विवेक ओबेरॉय(फोटो: योगेन शाह)
  • 18/24
    अपने पापा के साथ विवेक ने डाला वोट(फोटो: योगेन शाह)
  • 19/24
    धमेंद्र भी वोट डालने पहुंचे(फोटो: योगेन शाह)
  • 20/24
    (फोटो: योगेन शाह)
  • 21/24
    ऋतिक रौशन ने डाला वोट(फोटो: योगेन शाह)
  • 22/24
    सलमान खान के पापा सलीम वोट देने पहुंचे(फोटो: योगेन शाह)
  • 23/24
    अनिल कपूर ने भी किया वोट(फोटो: योगेन शाह)
  • 24/24
    दीपिका पादुकोण(फोटो: योगेन शाह)

जावेद अख्तर अपनी पत्नी शबाना आजमी के साथ वोट डालने पहुंचीं

दीपिका पादुकोण ने डाला वोट

माधुरी दीक्षित ने डाला वोट

रितेश देशमुख ने अपनी पत्नी जेनेलिया के साथ डाला वोट

राज्य विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 3237 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें से 1400 उम्मीदवार निर्दलीय हैं. राज्य में कुल 8,97,22,019 मतदाताओं के वोट डालने के लिए 96,661 मतदान केंद्रों की व्यवस्था की गई है. 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव: वोटिंग जारी, कई जगह शुरू हुई भारी बारिश

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×