आम आदमी पार्टी के नेता और मशहूर कवि कुमार विश्वास ने बीती 8 मई को दिल्ली के सिरीफोर्ट ऑडीटोरियम में पंजाब में बढ़ रही नशेखोरी को लेकर एक गाना रिलीज किया.
नशे में घिरते पंजाब को लेकर बनाए गए इस वीडियो में कुमार खुद भी नजर आ रहे हैं. गाने में ‘बादल’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है, जिसे लेकर माना जा रहा है कि इस शब्द का इस्तेमाल पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के संदर्भ में किया गया है.
इस वीडियो सॉन्ग से होने वाली आय को नशीले पदार्थों के सेवन से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए काम कर रहे समाजिक संगठन को दान किया जाएगा.
मैं एक कवि हूं और मैंने यह अभियान इसलिए शुरु किया है क्यों कि मैं विशेषतौर पर पंजाब में पनप रहे नशे को लेकर परेशान हूं. पंजाब ने खेलों और सिनेमा के अलावा भी अलग-अलग क्षेत्रों में कई सितारे दिए हैं. लेकिन अब यहां की युवा पीढ़ी नशे में डूब रही है. राज्य में बादल सरकार है, उन्हें इस बारे में जवाब देना चाहिए.टाइम्स ऑफ इंडिया से हुई डॉ. कुमार विश्वास की बातचीत का अंश
पंजाब में नशे के खिलाफ अभियान छेड़ने वाले कुमार के इस गाने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी तारीफ की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)