ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रदूषण पर सियासत: AAP के हमले पर गौतम गंभीर का पलटवार 

गौतम गंभीर ने कुछ दिनों पहले प्रदूषण पर केजरीवाल को घेरा था, अब आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में प्रदूषण के मामले में पूर्व क्रिकेटर और ईस्ट दिल्ली के बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने आम आदमी पार्टी के हमले का जवाब दिया है. आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली के प्रदूषण पर शुक्रवार को संसद की स्थायी कमेटी की बैठक से गंभीर नदारद रहे. वह इंदौर में पोहा-जलेबी उड़ा रहे थे. इस पर गंभीर ने जवाबी ट्वीट कर कहा, मुझे गालियां देने से दिल्ली का प्रदूषण कम होता है तो AAP जी भर कर गाली दीजिये.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल दिल्ली में प्रदूषण पर आम आदमी पार्टी ने पूर्व क्रिकेटर और ईस्ट दिल्ली के बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को घेरा था. आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली के प्रदूषण पर शुक्रवार को संसद की स्थायी कमेटी की बैठक से गंभीर नदारद रहे. बैठक में 30 सदस्यों में से सिर्फ पांच सदस्य ही उपस्थित हुए. आम आदमी पार्टी के संजय सिंह उनमें से एक थे, जबकि गौतम गंभीर इंदौर में मजे उड़ा रहे थे.

आम आदमी ने उनकी एक तस्वीर ट्वीट की , जिसमें वह इंदौर की एक दुकान में पोहा-जलेबी खाते हुए दिख रहे हैं.

‘काम करने की बात आती है तो गौतम गंभीर गायब हो जाते हैं’

आम आदमी पार्टी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर गौतम गंभीर पर प्रदूषण के मामले में राजनीतिक करने का आरोप लगाया. पार्टी ने ट्वीट में लिखा, 'प्रदूषण पर सियासत करने को बोलो तो गौतम गंभीर हाजिर हो जाएंगे, लेकिन जब काम करने की बात आती है तो वह हमेशा अपनी जिम्मेदारी से भाग खड़े होते हैं.

' एक अन्य ट्वीट में लिखा गया, 'इस मीटिंग का एजेंडा कई सप्ताह पहले ही तय हो गया था, लेकिन ईस्ट दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर नहीं पहुंचे. क्या कॉमेंट्री बॉक्स तक ही सीमित है प्रदूषण को लेकर गंभीरता?'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गंभीर ने प्रदूषण के सवाल पर केजरीवाल पर किया था वार

गौतम गंभीर ने कुछ दिनों पहले प्रदूषण को लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था. गंभीर ने कहा था कि केजरीवाल सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. केंद्र ने ईस्टर्न एक्सप्रेस-वे बनाया. लेकिन दिल्ली ने अपना हिस्से का पैसा नहीं जमा कराया. सीएम को बाहर निकल कर देखना चाहिए कि कितने कंस्ट्रक्शन साइट कवर किए हुए हैं. ईस्ट डेल्ही म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ने 70 करोड़ रुपये में 52 सुपर मशीनें खरीदें. डीडीए ने सबसे बड़ा पौधा रोपण किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, गौतम गंभीर की पोहा-जलेबी खाते तस्वीर वीवीएस लक्ष्मण ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट की थी. आम आदमी पार्टी ने गंभीर को निशाना बनाने में इसी तस्वीर का इस्तेमाल किया.

गंभीर ने दी सफाई, कहा- लोग मेरे काम को देख कर बनाएंगे राय

आम आदमी पार्टी के इस हमले के बाद गौतम गंभीर ने इस पर सफाई दी है. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि अपने क्षेत्र और शहर के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को वहां हो रहे काम से आंका जाना चाहिए. उन्होंने अपने इलाके में हुए काम का जिक्र किया है और कहा है कि लोग मुझे मेरे बारे में क्षेत्र में हुए काम से फैसला लेंगे. दिल्ली के 'ईमानदार सीएम' के चापलूसों से किए जाने वाले प्रोपगंडा से नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×