दिल्ली में आम आदमी पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता ने सुसाइड कर लिया. सोनी नाम की महिला ने साथी कार्यकर्ता रमेश वाधवा के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
महिला ने कथित तौर पर इसकी शिकायत आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं से भी की थी. लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. बाद में डिप्रेशन में चल रही महिला ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष के निशाने पर केजरीवाल
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने खुदकुशी के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विधायक शरद यादव पर ठीकरा फोड़ा है. उनके मुताबिक, इस तरह की घटनाएं आम आदमी पार्टी की महिला विरोधी नीतियों को दर्शाती हैं.
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि बीजेपी घटना पर राजनीतिक रोटियां सेक रही है.
इस घटना पर सोनी के घरवालों का कहना है कि आरोपी रमेश वाधवा पर सोनी ने जून में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था. लेकिन वह बाद वह बेल पर रिहा हो गया. इसके बाद से ही सोनी डिप्रेशन में चल रही थी और उसे आत्महत्या जैसे कदम को उठाने मजबूर होना पड़ा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)