ADVERTISEMENTREMOVE AD

PU छात्रसंघ चुनाव में CYSS जीती, आयुष खटकर प्रेसिडेंट, मान, केजरीवाल ने दी बधाई

PU Elections: पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में CYSS की 2712 वोट से जीत

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में प्रेसिडेंट पद पर आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) ने शानदार जीत हासिल की है. सीवाईएसएस के प्रधान पद के उम्मीदवार आयुष खटकर, एबीवीपी के हरीश गुज्जर को करीब 650 वोटों से हराकर पीयू के नए अध्यक्ष बने हैं. सीवाईएसएस को सबसे ज्यादा 2712 वोट मिले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल ने ट्वीट कर दी बधाई, लिखा "आप युवाओं की पार्टी है"

मतदान के नतीजे आने के बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर आयुष खटकर को बधाई दी और लिखा, 'आप' के छात्र संगठन सीवाईएसएस को पंजाब यूनिवर्सिटी चुनाव में शानदार जीत मिली है. आयुष खटकर को प्रेसिडेंट बनने पर बहुत-बहुत बधाई! आज देश भर का युवा “आप” की ओर बड़ी उम्मीद से देख रहा है, बड़ी संख्या में जुड़ रहा है. “आप” युवाओं की पार्टी है. युवा ही भविष्य में देश की बागडोर संभालेंगे.

CYSS के जीत ने भगत सिंह की सोच को मजबूत किया - भगवंत मान

सीवाईएसएस की जीत पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आयुष कटकर को बधाई दी और ट्वीट कर कहा, "युवा चाहें तो देश की तकदीर बदल सकते हैं. आज पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इसे साबित कर दिया है. आम आदमी पार्टी के सीवाईएसएस के छात्रसंघ चुनाव में शानदार जीत ने भगत सिंह की सोच को और मजबूत किया है. आयुष खटकड़ और पूरी टीम को बधाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपको बता दें कि आप की छात्र इकाई सीवाईएसएस ने पहली बार छात्र चुनाव में हिस्सा लिया था और पहली बार में ही जीत हासिल कर ली. कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर छात्र संघ चुनाव के इनचार्ज बनाए गए थे.

इसी बीच कैबिनेट मंत्री हेयर तथा चुनाव इनचार्ज ने भी बधाई दी और BJP पर निशाना साधते हुए कहा, "पंजाब यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में आप की छात्र इकाई सीवाईएसएस की बड़ी जीत हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की नीतियों की जीत है. BJP की साम्प्रदायिक सोच और ऑपरेशन लोटस को युवाओं ने नकारा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×