ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिन्मयानंद को एसी कमरा, जेल में बीमार पीड़िता को इलाज नहीं 

छात्रा के पिता का आरोप है कि चिन्मयानंद को अस्पताल में हर सुविधा उपलब्ध है. बाबा से उनके समर्थक बेरोकटोक मिल रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शाहजहांपुर की लॉ छात्रा के रेप के आरोप में फंसे बीजेपी नेता और पूर्व गृह राज्य मंत्री चिन्मयानंद को तो एसी की सुविधा मिली हुई है. लेकिन उनसे वसूली के आरोप में जेल में बंद छात्रा बीमार है. उसे इलाज भी नहीं मिल रहा है. यह आरोप है छात्रा के पिता का. उन्होंने कहा उनकी बेटी को इलाज की सुविधा नहीं मिल रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अस्पताल में चिन्मयानंद को प्राइवेट केबिन

द टेलीग्राफ में सूत्रों के हवाले से छपी खबर में कहा गया है कि अस्पताल में भर्ती चिन्मयानंद को प्राइवेट केबिन में रखा गया है. वहां एसी लगा है. छात्रा के पिता ने कहा कि वह जेल में जब अपनी बेटी से मिलने गए तो बेहद कमजोर दिख रही थी. उसे बुखार था. लेकिन जेल अधिकारी उसे इलाज नहीं मुहैया करा रहे हैं.

सीपीएम नेता सुभाषिणी अली ने कहा कि वह जेल में छात्रा से मिल चुकी हैं. उन्होंने कहा कि जिसने अत्याचार किया वह तो एसी लगे कमरे में रह रहा है. जबकि छात्रा को जेल में रखा गया गया है. उन्होंने कहा कि बाबा को एसी मिला हुआ और सरकार ऐसे खतरनाक अपराधी से लड़ने वाली लड़की का हौसला तोड़ने में लगी है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

छात्रा के पिता ने कहा,चिन्मयानंद को अस्पताल में हर सुविधा

लड़की के पिता ने शाहजहांपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अस्पताल में भर्ती चिन्मयानंद से उनके समर्थक बेरोकटोक मिल रहे हैं. उन्हें वहां वो सारी सुविधाएं मिल रही हैं, जिनके वे आदी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

20 सितंबर को चिन्मयानंद की गिरफ्तारी के बाद 23 सितंबर को संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल इंस्टीट्यूट लखनऊ में भर्ती कराया गया था. प्राइवेट कैबिनेट में शिफ्ट कराने से पहले दो दिन उन्हें आईसीयू में रखा गया था. शाहजहांपुर अदालत में चिन्मयानंद और छात्रा दोनों की ओर से जमानत याचिका दायर की गई है. दोनों याचिकाओं पर सुनवाई 30 सितंबर को होगी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×