ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिजनौर:कोर्ट में चली ताबड़तोड़ गोलियां,पेशी पर लाए गए आरोपी की मौत

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सीजेएम कोर्ट में पेशी के लिए आए आरोपी की गोली मारकर हत्या.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के बिजनौर की एक अदालत में मंगलवार दोपहर को एक दोहरे हत्याकांड के आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी शहनवाज अंसारी को बिजनौर जिला कोर्ट में सीजेएम के सामने पेश किया गया था. गोली लगने से शहनवाज अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट के अंदर गोलीबारी इतनी तेजी से की गई थी कि जज और वहां उपस्थित कर्मचारियों को गोली से बचाने के लिए कवर करना पड़ा.

कोर्ट रूम में सभी फर्श पर लेट गए

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट में मौजूद एक वकील ने बताया, कोर्ट रूम में जैसे से ही गोलियां चलाई गई, वहां मौजूद सभी लोग फर्श पर लेट गए. वकील ने बताया, वह भी अंदर ही थे और अपने मुवक्किल की जमानत के लिए कोर्ट पहुंचे थे.

फिल्मी अंदाज में तीन लोगों ने चलाई गोली

वकील अतुल सिसोदिया ने बताया, तीन लोग वहां पहुंचे और अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. गोली चलते ही वहां एक आदमी गिर गया. उन्होंने कहा यह सब फिल्मी अंदाज में हुआ. एक आदमी जिसे गोली लगी उसकी मौत हो गई.

शहनवाज ने की थी बीएसपी नेता की हत्या

शहनवाज अंसारी पर बीएसपी नेता हाजी एहसान और उसके भांजे की हत्या का आरोप था. हाजी एहसान नजीबाबाद विधानसभा सीट के प्रभारी थे. उनकी मई में हत्या की गई थी. हालांकि, इस हत्या को व्यापारिक मतभेद बताया गया था. हत्या के बाद शहनावाज अंसारी ने दिल्ली में आत्मसमर्पण कर दिया था. दिल्ली पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने के लिए लाई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस घटना पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा,

उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने कानून के राज को अपराध राज में बदल दिया है. अब अपराधी सीधे कोर्ट में घुसकर गोली मार रहे हैं और जज को अपनी जान बचानी पड़ रही है.
प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव

बिजनौर कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े गोली मारकर कैदी की हत्या सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर रही है. पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसमें एक पुलिसकर्मी के घायल होने की बात भी कही जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×