ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रिया प्रकाश ने FIR के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा

हैदराबाद के कुछ युवाओं ने प्रिया के खिलाफ धर्म विशेष की संवेदना आहत करने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अपने कजरारे नैनों से रातों रात धूम मचाने वाली प्रिया प्रकाश वारियर ने अपनी फिल्म के एक गाने पर दर्ज एफआईआर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है.

जिस गाने ने प्रिया को चंद घंटों में स्टार बना दिया, उसी गाने के कारण हैदराबाद के कुछ युवाओं ने प्रिया के खिलाफ धर्म विशेष की संवेदना आहत करने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी. अब प्रिया प्रकाश ने तेलंगाना में इस केस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

युवाओं ने गाने के कुछ शब्दों पर जताई थी आपत्ति

हैदराबाद के युवाओं ने गाने के कुछ शब्दों पर आपत्ति जताई थी. इन युवाओं का कहना है कि प्रिया प्रकाश का वीडियो अच्छा है, लेकिन जब गाने का अनुवाद किया गया तो गाने में इस्तेमाल किए गए कुछ शब्द धर्म विशेष की भावनाओं को आहत कर रहे हैं, जिसके बाद इन युवाओं ने एफआईआर दर्ज कराई थी.

फिल्म के गाने का पहला वीडियो 26 सेकेंड का था, इसने इंटरनेट पर तहलका मचाया दिया है. यह वीडियो फिल्म के गाने माणिक्य मलराया पूवी का हिस्सा है. इस गाने के सोशल मीडिया पर आते ही मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर और शन अब्दुल रहूफ रातों रात स्टार बन गए.

फिल्म 'ओरू अडार लव' के टीजर में प्रिया अपने नैनों के तीर से अपने बॉयफ्रेंड को घायल करती दिख रही हैं. इस फिल्म को 3 मार्च 2018 को रिलीज होना है.

ये भी पढ़ें- प्रिया प्रकाश की तरह भौंहें घुमाना इतना आसान नहीं! आपने Try किया?

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×