दिग्गज उद्योगपति आदि गोदरेज ने कहा है कि देश में बढ़ती असहिष्णुता और मॉरल पुलिसिंग हमारे आर्थिक विकास को भारी चोट पहुंचा सकती है. मुंबई में सेंट जेवियर्स कॉलेज के 150वें स्थापना दिवस के मौके पर गोदरेज ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है. पीएम मोदी ने इसे पांच ट्रिलियन डॉलर की इकनॉमी का विजन पेश किया है. लेकिन इकनॉमी की बेहतरीन तस्वीर और सपनों के बीच सब कुछ अच्छा नहीं है. अभी भी देश में बहुत गरीबी है. यह देश को आगे बढ़ने से रोकेगी.
बेरोजगारी बहुत बड़ा संकट
गोदरेज ने कहा कि बेरोजगारी चार दशक के ऊंचाई यानी 6.1 फीसदी पर पहुंच गई है. लेकिन बढ़ती असहिष्णुता, महिलाओं के खिलाफ अपराध, मॉरल पुलिसिंग जाति और धर्म के नाम पर हिंसा देश में बुरी तरह फैली हुई है. उन्होंने कहा कि अगर माहौल अच्छा नहीं होगा विदेशी निवेशक भारतीय अर्थव्यवस्था से दूर ही रहेंगे.
बीफ बैन के खिलाफ बोल चुके हैं गोदरेज
गोदरेज इससे पहले भी देश में मौजूद हेट क्राइम के खिलाफ बोल चुके हैं. इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि कुछ राज्यों में बीफ बैन अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहा है. उन्होंने कहा था कि कुछ चीजें अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर डाल रही हैं. जैसे कि कुछ राज्यों में बीफ बैन. बीफ बैन की वजह से किसानों की आय को नुकसान पहुंचा है.
उन्होंने कहा था, किसी चीज पर प्रतिबंध लगाना इकोनॉमी के लिए अच्छा नहीं होता है. यह हमारे सामाजिक स्ट्रक्चर के लिए बुरा होता है. शराब पर पाबंदी लगा दी जाए तो चोरी-छिपे शराब का कारोबार बढ़ जाता है और माफिया उभरने लगते हैं. अमेरिका में बैन असफल हो चुका है. भारत में भी हमने शराबबंदी की कोशिश की थी लेकिन यह नाकाम रही. गोदरेज मोदी 2.0 सरकार के दौर में पहले उद्योगपति हैं, जिन्होंने हेट क्राइम के खिलाफ सरकार को चेताया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)