ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिटलर के जिस फोन से फैलती थी दुनिया में दहशत, 1.6 करोड़ में नीलाम

ट्विटर पर इस फोन के खरीदार का नाम गुप्त रहने की वजह से आ रही हैं कई टिप्पणियां

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विश्व युद्ध के दौरान पूरी दुनिया में दहशत फैलाने वाले एडोल्फ हिटलर के फोन को अमेरिका में नीलाम कर दिया गया है. हिटलर ने दूसरे विश्व युद्ध में इसी टेलीफोन के जरिये कई फरमान दिए थे. इस फोन को1 करोड़ को 60 लाख रुपये में नीलाम किया गया है.

बैकेलाइट से बने, काले रंग के इस टेलीफोन को बाद में गहरे लाल रंग से पेंट किया गया था और इसमें ‘हिटलर' लिख दिया गया था. यह टेलीफोन हिटलर की हार के बाद वर्ष 1945 में बर्लिंन के एक बंकर से मिला था. हालांकि, टेलीफोन को नीलाम करने वाले ‘अलेक्जेंडर हिस्टोरिकल ऑक्शन' ने हिटलर के इस फोन को खरीदने वाले का नाम उजागर नहीं किया है.

लेकिन, इसकी कीमत 200,000 डॉलर से 300,000 डॉलर के बीच रहने का अनुमान जताया गया है. टेलीफोन की नीलामी के लिए शुरुआती बोली 1,00,000 डॉलर रखी गयी थी. मैरीलैंड की कंपनी ने टेलीफोन समेत करीब हजारों चीजों की नीलामी की. इनमें चीनी मिट्टी से बने अल्सेशियन कुत्ते का एक बर्तन भी शामिल है जो 24,300 डॉलर में नीलाम हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर से आ रहे हैं रिएक्शन

ट्विटर पर एक यूजर ने फोन के खरीदार का नाम गुप्त रहने पर टिप्पणी की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×