मोदी सरकार के 500 और 1000 रुपये के नोटबंदी के फैसले के बाद अब कुछ बैंकों के लेनदेन में गड़बड़ी पाई गई है. जिसके चलते रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आदेश पर देश के अलग-अलग सरकारी बैंकों के 27 बड़े अफसर को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं 6 अफसरों का ट्रांसफर भी किया गया है.
यह सभी अधिकारी आरबीआई के निर्देशों का उल्लंघन कर अनियमित लेन-देन करने में लिप्त पाए गए.
बैंक के अधिकारी बैंकिंग प्रोसेस में ट्रांजेक्शन के लिए के लिए आरबीआई की तरफ से जारी किए गए नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में किसी भी व्यक्ति की तरफ से की जाने वाली अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.वित्त मंत्रालय
सस्पेंड करने की यह कार्रवाई आयकर विभाग की रिपोर्ट के बाद की गई.
हालांकि मंत्रालय ने बैंको के कामकाज की तारीफ भी की और कहा कि बैंक कर्मचारियों ने नोटबंदी के बाद अच्छा काम किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और india के लिए ब्राउज़ करें
Published: