ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब त्रयंबकेश्वर मंदिर में महिलाओं की एंट्री

तृप्ति देसाई ने त्रयंबकेश्वर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की इजाजत दिए जाने के कदम का स्वागत किया. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं को आगे जाकर शिला पूजन की इजाजत मिलने के बाद अब त्रयंबकेश्वर मंदिर में भी महिलाओं को प्रवेश की इजाजत मिल गई है. सामाजिक कार्यकर्ता वनि‍ता गुट्टे के साथ उनकी तीन कार्यकर्ताओं को मंदिर में प्रवेश की इजाजत मिली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिलाओं के लिए खोला गया त्रयंबकेश्वर मंदिर

महाराष्ट्र के नासिक जिले के डीएम ने कहा है कि मंदिर के गर्भगृह में महिला और पुरुष दोनों को प्रवेश की इजाजत दे दी गई है.

तृप्ति देसाई भी पहुंचेंगी त्रयंबकेश्वर मंदिर

शनि शिगणांपुर समेत महाराष्ट्र के अन्य कई मंदिरों में महिलाओं को प्रवेश की अनुमति दिलाने के लिए संघर्षरत भूमाता रणरागिनी ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई ने इस कदम का स्वागत किया है.

उन्होंने कहा है कि वे शुक्रवार को इस मंदिर में जाएंगी. इससे पहले आठ अप्रैल को अहमदनगर जिले के शनि शिंगणापुर मंदिर में 13 दिन पहले महिलाओं को प्रवेश की इजाजत दे दी गई. इससे पूर्व इस मंदिर में महिलाओं का प्रवेश वर्जित था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×