शनि शिगणांपुर में महिलाओं को पूजा का अधिकार दिलाने के बाद भूमाता बिग्रेड की प्रमुख तृप्ति देसाई के निशाने पर कोल्हापुर का महालक्ष्मी मंदिर है. देसाई ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में स्थित महालक्ष्मी मंदिर में भी महिलाओं को पूजा करने का अधिकार दिलाने के लिए प्रयास शुरु कर दिए हैं.
बीते तीन महीनों के संघर्ष के बाद महिला शक्ति की जीत हुई है. और, ये सिर्फ एक शुरुआत है. हम मंदिरों में किए जाने वाले लिंग आधारित पक्षपात के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. आने वाली 13 अप्रैल को हम महालक्ष्मी मंदिर में घुसने का प्रयास करेंगे.भूमाता बिग्रेड की प्रमुख तृप्ति देसाई
शनि शिगणांपुर ट्रस्ट ने कल शुक्रवार को एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए महिलाओं के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं.
पिछले कई दशकों से महिलाओं को मंदिर के मुख्य स्थान पर पूजा करने की अनुमति नहीं थी. लेकिन, कल ट्रस्ट अधिकारियों ने मंदिर के दरवाजे महिला श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)