ADVERTISEMENTREMOVE AD

जस्टिस भानुमति बनीं SC कॉलेजियम मेंबर,13 साल बाद महिला जज शामिल

जस्टिस आर. भानुमति निर्भया गैंग रेप-मर्डर केस में दोषियों को मौत की सजा सुनाने वाली बेंच की सदस्य थीं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में एक दशक से ज्यादा समय के बाद किसी महिला जज को जगह मिली है. रविवार को कॉलेजियम में जस्टिस आर भानुमति को शामिल किया गया. जस्टिस भानुमति को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के रिटायर होने के बाद कॉलेजियम में शामिल किया गया है. 17 नवंबर को जस्टिस रंजन गोगोई के कार्यकाल का आखिरी दिन था. जस्टिस भानुमति सुप्रीम कोर्ट में सीनियरटी के मामले में पांचवें नंबर पर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जस्टिस भानुमति से पहले कॉलेजियम में आखिर महिला जज रुमा पाल थीं. जस्टिस पाल, 2 जून, 2006 को रिटायर हुई थीं. 28 जनवरी, 2000 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया था. वह तीन साल तक सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सदस्य रहीं.

0
कॉलेजियम के सदस्य के तौर पर जस्टिस भानुमति 19 जुलाई 2020 तक अपने पद पर रहेंगी. इस दिन वह रिटायर भी हो रही हैं. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में अब चीफ जस्टिस एस एस बोबडे, जस्टिस एन वी रमना, जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस रोहिंग्टन एफ नरीमन और जस्टिस आर भानुमति होंगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जस्टिस भानुमति ने उठाया था वरिष्ठता का सवाल

सितंबर में जस्टिस आर भानुमति ने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और कॉलेजियम सदस्यों को चिट्ठी लिख कर सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति की सिफारिश में सीनियरिटी का सम्मान करने के लिए कहा था. उन्होंने हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस वी सुब्रमण्यम की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति की सिफारिश का विरोध किया था. उन्हें मणिपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रामलिंगम सुधाकर की सीनियरिटी को नजरअंदाज करने पर ऐतराज था. जस्टिस सुधाकर, जस्टिस सुब्रमण्यम से सीनियर थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निर्भया गैंग रेप केस में सुनाई थी मौत की सजा

जस्टिस आर भानुमति 3 अप्रैल 2003 को मद्रास हाई कोर्ट कोर्ट की जज बनी थीं. 16 नवंबर 2013 को उन्हें झारखंड हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया. इसके बाद वह 13 अगस्त 2014 को सुप्रीम कोर्ट की जज बनीं.

जस्टिस भानुमति निर्भया गैंग रेप और मर्डर केस में दोषियों को मौत की सजा सुनाने वाली तीन सदस्यीय बेंच में शामिल थीं. हाल में उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से आईएनएक्स केस में पी चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज करने के फैसले को हरी झंडी दी थी. हालांकि इसी केस में सीबीआई की ओर से दायर केस में उन्होंने चिदंबरम को रेगुलर बेल दे दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है कॉलेजियम सिस्टम

हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति के लिए जजों के नाम सुझाने के लिए कॉलेजियम सिस्टम का गठन हुआ है. जजों के ट्रांसफर की सिफारिश भी कॉलेजियम ही करता है. सुप्रीम कोर्ट में यह सिस्टम 1993 में एक न्यायिक आदेश के जरिये लाया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×