ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी सरकार ने बताया, कब तक पूरा होगा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट

पहले मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को 2023 में पूरा करने का था लक्ष्य

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को 2022 में पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. साथ ही चार अन्य महानगरों के बीच रास्तों की पहचान कर उन पर स्टडी चल रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन ने लोकसभा में बुधवार को प्रसून बनर्जी और वी सत्यभामा के सवालों के लिखित जवाब में कहा कि फिजिबिलिटी रिपोर्ट में, मुंबई अहमदाबाद बुलेट रेल प्रोजेक्ट के पूरा होने का लक्ष्य 2023 दिखाया गया था. बहरहाल इसे 2022 में पूरा होने के लिए निर्देश दिये गए हैं.

उन्होंने कहा कि इस समय केवल मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को ही सरकार ने मंजूरी दी है. इसके अवाला चार रास्तों की पहचानी की गई है, उनमें दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-कोलकाता, मुंबई-चेन्नई, दिल्ली-चेन्नई का दिल्ली-नागपुर खंड, मुंबई-कोलकाता का मुंबई-नागपुर खंड और चेन्नई-बेंगलुरु-मैसूर खंड शामिल हैं.

बुलेट ट्रेन में होंगी ये सुविधाएं

  • छोटे बच्चों की फीडिंग लिए अलग कमरा
  • पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग वॉशरूम
  • बीमार लोगों के लिए अलग कमरा
  • हर ट्रेन में 55 सीटें बिजनेस क्लास की और 695 सीटें स्टैंडर्ड क्लास
  • समान रखने के लिए भी अलग से जगह
  • बेबी चेंजिंग रूम की भी सुविधा
  • इसमें बेबी टॉयलेट सीट, डायपर डिस्पोजल और बच्चों के हाथ धोने के लिए कम ऊंचाई के सिंक लगे होंगे
  • व्हीलचेयर वाले यात्रियों के लिए खास टॉयलेट
  • ट्रेन में फ्रीजर, हॉट केस, पानी उबालने की सुविधा, चाय और कॉफी बनाने की मशीन और बिजनेस क्लास में हैंड टॉवल वार्मर की सुविधा

बुलेट ट्रेन से मुंबई और अहमदाबाद के बीच 508 किलोमीटर की यात्रा करने में केवल दो घंटा सात मिनट का समय लगेगा.

(इनपुट भाषा और IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×