ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीरा कुमार ने साबरमती आश्रम से की प्रचार की शुरुआत, चलाया चरखा

विपक्ष की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार ने शुक्रवार से प्रचार प्रसार अभियान शुरू कर दिया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विपक्ष की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार ने शुक्रवार से प्रचार प्रसार अभियान शुरू कर दिया है. अभियान की शुरुआत उन्होंने गुजरात के अहमदाबाद में स्थित साबरमती आश्रम से की. यहां मीरा कुमार ने आश्रम में मौजूद महात्मा गांधी का चरखा चलाकर सूत काता.

28 जून को मीरा कुमार ने संसद में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक दिन पहले पीएम मोदी ने सूत काता

आपको बता दें, साबरमती आश्रम अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रहा है. पीएम मोदी भी गुजरात के दो दिन के दौरे पर हैं. गुरुवार को मोदी अहमदाबाद में स्थित साबरमती आश्रम गए थे. उन्होंने वहां चरखा चलाकर सूत काता था. पीएम ने महात्मा गांधी के आध्यात्मिक गुरु माने जाने वाले श्रीमद राजचन्द्र पर डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया था.

पीएम शुक्रवार को गुजरात के मोडासा में दो जल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी भी मौजूद रहेंगे.

एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने 23 जून को ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया था. वह अपने प्रचार प्रसार के अभियान की शुरुआत 28 जून से कर चुके हैं. पहले दिन कोविंद जम्‍मू-कश्‍मीर गए थे. वहां उन्होंने सीएम महबूबा मुफ्ती और सांसदों से मुलाकात की थी.

देश में 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में कोविंद का मुकाबला विपक्षी दलों की साझा उम्मीदवार मीरा कुमार से होगा. मीरा कुमार को कांग्रेस सहित 17 विपक्षी दलों का समर्थन हासिल है.

(इस एडमिशन सीजन में द क्विंट ने कॉलेजों से जुड़े आपके सवालों के जवाब देने के लिए CollegeDekho.com के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है. अपने सवाल eduqueries@thequint.com पर भेजें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×