गुरुवार को अहमदाबाद की अमराईवाड़ी में एक 80 साल पुरानी तीन मंजिला इमारत गिर गई. इमारत के मलबे में दबने की वजह से 2 महिलाओं की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए हैं. 4 और लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. मलबे में से 4 लोगों को जिंदा बाहर लाया गया है और बचाव कार्य जारी है. पुलिस के मुताबिक इमारत 80 साल पुरानी बताई जा रही है.
वीडियो:
तस्वीरें:
- 01/03जारी है बचाव कार्य(फोटो: ANI)
- 02/03लोगों को मलबे में से निकाला दा रहा है(फोटो: ANI)
- 03/03स्थानीय लोग भी कर रहे हैं मदद(फोटो: ANI)
80 साल पुरानी इमारत में रहते थे 5 परिवार
‘‘6 लोगों को मलबे में से निकालकर पास के ही एलजी हॉस्पिटल भेजा गया, मौके पर अधिकारी मौजूद हैं और 4 लोगों के अभी भी दबे होने की आशंका है. लोकल लोगों ने बताया है कि ये इमारत 80 साल पुरानी थी और इसमें 5 परिवार रह रहे थे. बचाव कार्य जारी है.’’डीसीपी अक्षय मकवाना
जिन 6 लोगों को हॉस्पिटल भेजा गया था, उनमें से 2 महिलाओं को हॉस्पिटल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया था. बाकी लोगों का इलाज जारी है. बचाव कार्य के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां पहुंची थी. ढही हुई इमारत के मलबे के पत्थर और बाकी के सामानों को हटाने के लिए पुलिस और आसपास के पड़ोसियों ने भी मदद की.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)