ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान पर कैसे भारी पड़े रात 3ः30 बजे के बाद के वो 21 मिनट...

LoC पार हवाई हमले की पूरी स्ट्रेटजी यहां जानिए 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पुलवामा आतंकी हमले के बाद आतंकियों को सबक सिखाने के लिए 26 फरवरी को किया गया हवाई हमला बेहद सोच-समझकर किया गया. हमले की पुख्ता तैयारी की गई थी और हर कदम की स्ट्रेटजी तैयार की गई थी. पुख्ता इंटेलिजेंस जानकारी के आधार पर ये हमले हुए. एक नजर हमले की स्ट्रेटजी और टारगेट पर.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस तरह हुए हमले

26 फरवरी तड़के 3.30 बजे इंडियन एयरफोर्स के मिराज विमानों ने उड़ान भरी

  • 3.45-3.53 पहला हमला, टारगेट बालाकोट
  • 3.48- 3.53 दूसरा हमला, टारगेट मुजफ्फराबाद
  • 3.58-4.04 तीसरा हमला, टारगेट चकोटी
LoC पार हवाई हमले की पूरी स्ट्रेटजी यहां जानिए 
विदेश सचिव विजय गोखले हमले की जानकारी देते हुए 
फोटो : ANI 

अहम टारगेट

  • POK में जैश का अल्फा 3 कम्यूनिकेशन सेंटर
  • मुजफ्फराबाद में अक्सा स्थित ट्रेनिंग कैंप
  • मुजफ्फराबाद में 30 ताबूक कैंप

तबाह हुए आतंकी कैंप

  • 2000 फाइटर जेट से हमला
  • 1000 किलो बम गिराए वायुसेना ने
  • हमले में कई आतंकी कैंप तबाह
  • बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में कई लॉन्‍च पैड ध्वस्त
  • जैश ए मोहम्मद के कई कंट्रोल पूरी तरह बर्बाद
  • खैबर पख्तूनख्वा में अहम आतंकी ठिकाने तबाह

ऐसे बरपा कहर

  • 21 मिनट तक हुई बमबारी
  • 200 से 300 आतंकी हुए ढेर
  • 12 फाइटर प्लेन हमले के बाद सुरक्षित लौटे
LoC पार हवाई हमले की पूरी स्ट्रेटजी यहां जानिए 
इस तरह मिराज विमानों ने भरी उड़ान 
फोटो : रॉयटर्स 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक लड़ाकू विमान भाग गए

  • प्लेन Laser guided bomb और Air to Surface मिसाइल से थे लैस
  • पाकिस्तानी एफ16 विमानों ने जवाब देना चाहा, लेकिन भाग गए
  • भारतीय वायुसेना के विमानों की भारी मौजूदगी देख भाग गए
  • इंटरनेशनल बॉर्डर पर एयर फोर्स के डिफेंस सिस्टम को अलर्ट किया

कहां है बालाकोट

  • बालाकोट खैबरपख्तूनख्वा में है. LoC से 50 किलोमीटर दूर
LoC पार हवाई हमले की पूरी स्ट्रेटजी यहां जानिए 
बालाकोट में वायुसेना ने यहां गिराए बम 
फोटो : ANI 

मिराज-2000, जिसने तबाह किए कैंप

  • मिराज -2000 साल 1985 में पहली बार कमीशन किया गया था
  • इंडियन एयरफोर्स ने पहले इसे अपने ऑपरेशन के दौरान वज्र नाम दिया
  • कारगिल वॉर में भी एक निर्णायक भूमिका निभाई.
  • एयरफोर्स के उन दो सक्षम एयरक्राफ्ट में से एक है, जो परमाणु हमला करने में सक्षम है.
  • मिराज की अधिकतम स्पीड 2300 किलोमीटर प्रतिघंटा
  • इसकी रेंज करीब 1,000 मील तक होती है
  • हवा से हवा में, हवा से जमीन पर मिसाइल और बम बरसाने में सक्षम

भारत को कैसे मिला मिराज-2000

  • भारत ने 1982 में उस वक्त 40 मिराज-2000 फाइटर जेट का ऑर्डर दिया था
  • उस वक्त पाकिस्तान ने F-16 फाइटर जेट खरीदे थे
  • हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को टेक्नोलॉजी के ट्रांसफर के साथ 110 और मिराज-2000 फाइटर जेट की मैन्यूफेक्चरिंग का लाइसेंस
  • भारत ने सोवियत संघ से MIG -29 खरीदने के बाद यह विचार छोड़ दिया था
  • साल 1986 और 2004 में, भारत ने 10 और मिराज-2000 का ऑर्डर दिया था
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×