ADVERTISEMENTREMOVE AD

इजरायल जाने वाली एयर इंडिया की उड़ानों को सऊदी सरकार की मंजूरी

सऊदी ने एयर इंडिया को दी अपना हवाई क्षेत्र इस्तेमाल करने की इजाजत

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सऊदी अरब ने एयर इंडिया के विमानों को इजरायल से उड़ान भरने के लिए अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि एयर इंडिया के विमान अब नई दिल्ली से तेल अवीव के लिए उड़ान भरेंगे. नई दिल्ली से तेल अवीव का हवाई रूट सउदी से होकर गुजरेगा.

नेतन्याहू ने कहा कि एक शानदार कदम है जो दो शहरों के बीच सफर में लगने वाले वक्त को कम करेगा. अब इस सफर में लगने वाले समय में ढाई घंटे की कमी आएगी. अभी इजरायली एयरलाइन के विमान हफ्ते में चार बार मुंबई के लिए उड़ान भरते हैं. इजरायल से मुंबई तक पहुंचने में सात घंटे का समय लगता है क्योंकि विमान सउदी अरब के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं कर सकते. उन्हें दक्षिण इथोपिया और फिर भारत के पूर्वी हिस्से से होते हुए मुंबई आना होता है.

सउदी के इस कदम के बाद अब देश की इकलौती सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया दिल्ली से सीधे इजरायली शहर तेल अवीव के लिए उड़ान भरेगा. जानकारी के मुताबिक, आने वाले कुछ हफ्तों में यह उड़ान शुरू कर दी जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रॉयटर्स के मुताबिक, व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद नेतन्याहू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सउदी के साथ एयर इंडिया का एग्रीमेंट साइन हो चुका है.

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा- आज एयर इंडिया ने इजरायल तक उड़ान भरने के लिए सउदी अरब के साथ एक समझौता किया है.

बता दें कि सउदी अरब किसी भी देश के हवाई जहाज को उसके हवाई क्षेत्र से होकर इजरायल जाने की इजाजत नहीं देता है.

नेतन्याहू ने कहा कि सउदी से इजाजत मिलने के बाद नई दिल्ली से तेल अवीव तक का एयर ट्रेवल टाइम कम होगा. फिलहाल इस इजरायल से भारत आने के सफर में आठ घंटे का वक्त लगता है, जोकि सउदी से होकर आने के बाद अब करीब साढ़े पांच घंटे तक हो सकता है.

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×