ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयर इंडिया की ‘ऑल फीमेल क्रू’ ने लगाया दुनिया का चक्कर, रचा इतिहास

एयर इंडिया की इस पहल की पूरी दुनिया कर रही है तारीफ

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एयर इंडिया ने वुमेंस डे से ठीक एक दिन पहले बड़ा कारनामा कर दिखाया है. एयर इंडिया का दावा है कि वह पहली एयरलाइन बन गई है, जिसने पूरी दुनिया का चक्कर लगाया है और वह भी सिर्फ महिला सदस्यों के साथ. एयर इंडिया की तरफ से फेसबुक पर इसकी जानकारी दी गई. फ्लाइट एआई 174 के नई दिल्ली पहुंचते ही एयर इंडिया ने कहा,

एयर इंडिया ने इतिहास रच दिया है. इसकी एक फ्लाइट ने पूरी दुनिया का चक्कर लगाया, जिसमें केबिन क्रू में सिर्फ महिला सदस्य ही थीं. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेन फ्रांसिस्‍को से नई दिल्ली के आखिरी सफर के दौरान फ्लाइट की महिला सदस्यों ने अपनी पोशाक साड़ी और जैकेट में सेल्फी ली और इतिहास रचने के लिए आगे के सफर पर चल पड़ीं. फ्लाइट में कैप्टन से लेकर केबिन क्रू तक सभी सदस्य सिर्फ महिलाएं थी.

वुमेंस डे से ठीक एक दिन पहले यह कारनामा भारत में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी भी दिखाता है. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि वे अपनी इस कामयाबी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कराने के लिए भी अप्लाई करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×