एयर इंडिया ने वुमेंस डे से ठीक एक दिन पहले बड़ा कारनामा कर दिखाया है. एयर इंडिया का दावा है कि वह पहली एयरलाइन बन गई है, जिसने पूरी दुनिया का चक्कर लगाया है और वह भी सिर्फ महिला सदस्यों के साथ. एयर इंडिया की तरफ से फेसबुक पर इसकी जानकारी दी गई. फ्लाइट एआई 174 के नई दिल्ली पहुंचते ही एयर इंडिया ने कहा,
एयर इंडिया ने इतिहास रच दिया है. इसकी एक फ्लाइट ने पूरी दुनिया का चक्कर लगाया, जिसमें केबिन क्रू में सिर्फ महिला सदस्य ही थीं.
सेन फ्रांसिस्को से नई दिल्ली के आखिरी सफर के दौरान फ्लाइट की महिला सदस्यों ने अपनी पोशाक साड़ी और जैकेट में सेल्फी ली और इतिहास रचने के लिए आगे के सफर पर चल पड़ीं. फ्लाइट में कैप्टन से लेकर केबिन क्रू तक सभी सदस्य सिर्फ महिलाएं थी.
वुमेंस डे से ठीक एक दिन पहले यह कारनामा भारत में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी भी दिखाता है. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि वे अपनी इस कामयाबी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कराने के लिए भी अप्लाई करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)