एयर टिकट (Air Ticket Booking) की बुकिंग करते वक्त कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ट्रेवल वेबसाइट से बुकिंग ग (Air Ticket Online Booking) के वक्त आपके मन में भी कई सवाल होते हैं. कई मौकों पर ऐसा होता है कि अकाउंट से पैसे कट जाने के बावजूद भी टिकट बुक नहीं होता है या फिर टिकट बुकिंग का मैसेज नहीं आता है.
ऐसे में एयर टिकट बुकिंग करते वक्त कई बार कस्टमर केयर से बात करने की जरुरत पड़ती है. या फिर किसी मामले में एयरलाइंस को मेल लिखने की भी जरूरत पड़ती है. अगर आपको भी एयर इंडिया, विस्तारा या गो एयर जैसी एयरलाइंस से यात्रा करते हैं तो हम आपको सभी एयरलाइंस के कस्टमर केयर नंबर और उनकी ऑफिशियल वेबसाइट को उपलब्ध करा रहे हैं.
IndiGo- 0124 617 3838 |
---|
SpiceJet- 096540 03333 |
GoAir- 1860 210 0999 |
Air Asia- 91 80 4666 2222 ?? +91 80 67662222 |
Vistara- 092892 28888 |
Air India Express- 044 4001 3001 |
एयरलाइंस की ऑफिशियल वेबसाइट
- IndiGo- www.goindigo.in
- spicejet- www.spicejet.com
- GoAir- goair.in
- Airasia India- airasia.com
- Vistara- airvistara.com/trip/
- Air India Express- www.airindia.in
एयरलाइंस के कस्टमर केयर पर कॉल कर अपनी समस्या का हल आसानी से पा सकते हैं. अगर आपकी समस्या कस्मटर केयर प्रतिनिधि हल नहीं करता है तो आप अपनी बात सोशल मीडिया पर लिखकर उस एयरलाइन्स के आधिकारिक पेज को टैग कर सकते हैं. आजकल कई एयलाइन्स अपने ग्राहकों की समस्याओं का हल सोशल मीडिया के जरिए भी कर रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)