ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रदूषण का कहर, एयर प्यूरीफायर और मास्क की बढ़ गई सेल

चार दिनों से दिल्ली में छाई धुंध की वजह से दोगुनी हुई एयर प्यूरीफायर की बिक्री 

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर जारी है. धुंध का खौफ ऐसा कि लोग अब घर से मास्क लगाकर निकल रहे हैं. एनजीटी ने भी प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई जरूरी निर्देश जारी किए हैं. लेकिन जहरीली हवा का खौफ ऐसा है कि पिछले चार दिनों में एयर प्यूरीफायर और मास्क की बिक्री में तेजी से उछाल आया है.

आलम ये है कि मार्केट में मास्क और एयर प्यूरीफायर्स की किल्लत होने लगी है. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग और फॉग के मिश्रण वाली धुंध जाने के बाद एयर प्यूरिफायर की बिक्री दोगुनी हो चुकी है. मंगलवार को एयर क्वालिटी का स्तर काफी खराब हो गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जहरीली हवा के खौफ से बढ़ा एयर प्यूरीफायर का कारोबार

देश में एयर प्यूरीफायर का सालाना बाजार करीब 500 करोड़ रुपये का है. लेकिन हवा में जहर घोलने वाली इस धुंध से बिक्री में तेजी से उछाल आया है. अनुमान के मुताबिक, साल भर में 2 लाख प्यूरीफायर की बिक्री वाला बाजार इस सर्दी में 4 लाख यूनिट तक पहुंच सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, शार्प बिजनेस सिस्टम्स ने नवंबर में अबतक सात हजार प्यूरिफायर बेचे हैं, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 250 फीसदी ज्यादा है. एयर प्यूरिफाइंग सिस्टम के लिए बढ़ती मांग को भुनाने के लिए एमआई जैसी कई नई कंपनियां भी मार्केट में उतर रहीं हैं.

एलजी, केंट और क्रॉम्प्टन ग्रीव्ज ने भी पिछले दिनों में अपने एयर प्यूरिफायर पेश किए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनियों का कहना है कि उपभोक्ताओं के लिए अब एयर क्वालिटी का स्तर प्रदूषण की वजह से चिंता का विषय बन चुका है. इसी जरूरत को देखते हुए एयर प्यूरिफायर का मार्केट बढ़ रहा है.
0

दिल्ली में मास्क की बिक्री भी बढ़ी

जहरीली हवा के खौफ से दिल्ली में मास्क की बिक्री भी बढ़ी है. दवा कारोबारियों की मानें तो पिछले चार दिनों में मास्क की डिमांड तेजी से बढ़ी है. मार्केट में 30 रुपये से लेकर 150 रुपये तक के मास्क की डिमांड ज्यादा है. उनका कहना है कि पिछले साल भी दिवाली के बाद दिल्ली में धुंध बढ़ने की वजह से मास्क की बिक्री में तेजी से उछाल आया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×