ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मंत्री बोले, ‘देश में हवाई किराया ऑटो-रिक्शा से भी सस्ता’

सोशल मीडिया पर हुई सिन्हा की जमकर खिंचाई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा अपने अजीबो-गरीब बयान को लेकर घिर गए हैं. मंगलवार को उनकी सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हुई. दरअसल, केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने अंतरराष्ट्रीय विमानन सम्मेलन में कहा कि देश का घरेलू विमान किराया प्रति किलोमीटर के आधार पर ऑटो रिक्शा से भी सस्ता है.

सिन्हा के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हुई. बाद में सिन्हा को अपने बयान पर सफाई बी देनी पड़ी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘ऑटो रिक्शा से भी सस्ता है हवाई सफर’

केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय विमानन सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा,

“अगर आप देश के किसी भी बड़े शहर में ऑटोरिक्शा का किराया देखें तो यह करीब 8 से 10 रुपये प्रति किलोमीटर है.. अगर दो लोग ऑटोरिक्शा में सफर कर रहे हैं तो यह एक आदमी पर चार-पांच रुपया प्रति किलोमीटर होता है. अगर आप समय से पहले विमान का टिकट बुक करते हैं, तो यह चार रुपये प्रति किलोमीटर या उससे भी कम होता है, जोकि दुनिया में सबसे सस्ता है.” 

मंत्री ने कहा, "जाहिर है, मैं कम दूरी के लिए विमानों के उपयोग की बात नहीं कह रहा हूं. उसकी तुलना नहीं हो सकती, यह तो केवल यह बताने के लिए है कि हवाई किराया कितना किफायती है." उन्होंने कहा कि सस्ते किराए से भारत में विमान यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

सोशल मीडिया पर हुई सिन्हा की खिंचाई

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आलोचनाओं के बाद सिन्हा ने दी ये सफाई

सोशल मीडिया पर भारी आलोचनाओं के बाद जयंत सिन्हा को अपने बयान पर सफाई देनी पड़ी.

सिन्हा ने सफाई देते हुए कहा, किलीमीटर के आधार पर देखें तो दुनिया में सबसे सस्ता हवाई किराया अपने देश में है. उन्होंने कहा कि मेरे कहने का यह मतलब कतई नहीं था कि आप छोटी दूरी के लिए भी हवाई सफर करें. छोटी दूरी के आधार पर तुलना कभी नहीं होनी चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×