ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयरसेल-मैक्सिस केस: ED ने चिदंबरम से फिर की 6 घंटे तक पूछताछ

चिदंबरम ने एक बार फिर कहा है कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ED ने मंगलवार को दूसरी बार पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम से एयरसेल-मैक्सिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की. ये पूछताछ 6 घंटे चली. चिदंबरम ने एक बार फिर कहा है कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है. अधिकारियों ने जानकारी दी कि चिदंबरम सुबह करीब 11 बजे ED के मुख्यालय पहुंचे और शाम 5 बजे निकले. इसके तुरंत बाद चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘ईडी ने एयरसेल मैक्सिस मामले में एक और दौर की पूछताछ की. इस मामले में कोई एफआईआर नहीं है और न कोई अपराध किया है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 जून को भी हुई थी पूछताछ

अधिकारियों ने बताया कि जांच अधिकारी ने PMLA के तहत चिदंबरम का बयान दर्ज किया. इससे पहले ईडी ने 5 जून को चिदंबरम से पूछताछ की थी. दिलचस्प ये है कि जिस समय चिदबंरम वित्तमंत्री थे, ये एजेंसी उनको ही जवाब देती थी. समझा जाता है कि ED ने कांग्रेस नेता के समक्ष एयरसेल मैक्सिस सौदे पर नए सवाल रखे. उनसे इस मामले में लिए गए फैसले के बारे में भी सवाल किए गए.

पिछली बार एजेंसी ने चिदंबरम का कई पहलुओं पर 6 घंटे तक बयान दर्ज किया था.जिस समय यS करार हुआ था उस समय के विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (FIPB) के अधिकारियों से भी ईडी ने पूछताछ की है. बताया जाता है कि चिदंबरम से इन अधिकारियों से मिली जानकारी के आधार पर भी पूछताछ की गई.

कार्ति से दो बार पूछताछ हो चुकी है

चिदंबरम के बेटे कार्ति से भी प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में दो बार पूछताछ कर चुका है. ED कार्ति की कथित भूमिका वाले एयरसेल - मैक्सिस मनी लॉन्ड्रिंग में बुधवार को नई चार्जशीट दाखिल कर सकता है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ED विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी की अदालत में चार्जशीट दाखिल कर सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×