ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID नियमों के उल्लंघन पर 7 यात्रियों को फ्लाइट से उतारा गया

DGCA ने दिए थे नियमों के उल्लंघन पर एयरक्राफ्ट से उतारने के निर्देश

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क न पहनने जैसी असावधानी की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. एविएशन रेगुलेटर DGCA ने हाल ही में एयरलाइन कंपनियों और एयरपोर्ट अथॉरिटीज को निर्देश दिए थे कि जो यात्री COVID प्रोटोकॉल का पालन नहीं करें, उन्हें फ्लाइट से उतारा जा सकता है. एयरलाइन्स ने इन निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए अब तक सात यात्रियों को फ्लाइट से नीचे उतार दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

18 मार्च को DGCA के अधिकारियों ने बताया कि अलायन्स एयर, इंडिगो और एयर एशिया ने फ्लाइट में COVID नियम और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 7 यात्रियों को एयरक्राफ्ट से उतारा है.

अलायन्स एयर की जम्मू से दिल्ली की फ्लाइट में चार यात्रियों को एयरक्राफ्ट से उतारा गया और उन्हें ‘उपद्रवी’ की श्रेणी में रखा गया. चारों ने फ्लाइट में COVID-19 नियमों का पालन नहीं किया था. इन यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा अधिकारियों के हवाले किया गया.  

इस घटना पर केंद्रीय सिविल एविएशन मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने ट्वीट भी किया. पूरी ने सभी यात्रियों से COVID19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की. उन्होंने लिखा, "सावधानी हमेशा इलाज से बेहतर है और बिगड़े हुए ट्रेवल प्लान से भी."

0

चेकिंग करेगा DGCA

डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने अपने अधिकारियों से फ्लाइट्स में अचानक से चेकिंग करने का निर्देश दिया है. अधिकारी देखेंगे कि नियमों का पालन हो रहा है या नहीं.

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अगर एयरक्राफ्ट में COVID नियमों का सख्ती से पालन नहीं कराया गया तो एयरलाइन कंपनियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है.  
ADVERTISEMENTREMOVE AD

DGCA ने नियम किए सख्त

DGCA ने 13 मार्च को सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिए थे कि बिना मास्क वाले यात्रियों को एयरपोर्ट में एंट्री करने से रोक दिया जाए. इसके अलावा नई गाइडलाइन कहती है कि टेकऑफ से पहले ठीक से मास्क पहनने से इनकार करने वालों को एयरक्राफ्ट से उतार दिया जाएगा.

जो यात्री बार-बार चेतावनी देने के बावजूद ‘Covid-19 प्रोटोकॉल’ के मुताबिक मास्क नहीं पहनेगा, उसे ‘उपद्रवी’ माना जाएगा. प्रोटोकॉल कहता है कि मास्क नाक से नीचे नहीं होना चाहिए.

DGCA ने सभी एयरलाइन, एयरपोर्ट ऑपरेटर्स और CISF को निर्देश दिया है कि सुनिश्चित किया जाए यात्री एयर ट्रेवल के दौरान और एयरपोर्ट पर हमेशा मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

एविएशन रेगुलेटर ने कहा, "अगर कोई यात्री Covid-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं करता है तो उसे चेतावनियों के बाद सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दें. अगर जरूरत पड़ती है तो उस पर कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×