केंद्र सरकार ने PM-CARES (सिटिजन असिस्टेंस एंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन) फंड की शुरुआत की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘ये फंड स्वस्थ भारत के निर्माण में मदद करेगा. हर क्षेत्र के लोग इस फंड में दान कर सकते हैं.’ बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने महामारी से जंग के लिए पीएम फंड में अब तक की सबसे बड़ी रकम डोनेट की है.
पीएम ने बताया कि कई लोगों ने मदद की पेशकश की है, इसका सम्मान करते हुए ‘प्रधानमंत्री सिटिजन असिस्टेंस एंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन फंड’ का निर्माण किया गया है.
पीएम मोदी के ऐलान के साथ ही बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने केंद्र सरकार के फंड PM-CARES में 25 करोड़ रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है.
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा, "यह वह समय है जब हम सबके जीवन का सवाल है और हमें कुछ भी करने की जरूरत है. मैंने अपनी बचत से पीएम मोदी के PM-CARES फंड में 25 करोड़ रुपये का योगदान करने की प्रतिज्ञा की है. आओ जीवन बचाएं. जान है तो जहान है."
सुरेश रैना की ‘फिफ्टी’
भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने 52 लाख रुपये दान देने का ऐलान किया है. इसमें 31 लाख पीएम-केयर फंड में और 21 लाख रुपये यूपी सीएम की आपदा राहत निधि में जमा होंगे. सुरेश रैना ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इसके बाद पीएम मोदी ने रैना के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, “शानदार फिफ्टी.”
इसके अलावा, IAS एसोसिएशन ने 21 लाख रुपये का सहयोग देने का ऐलान किया. एसोसिएशन ने कहा, "कोरोनावायरस से निपटने के लिए प्रारंभिक योगदान के रूप में PM-CARES फंड को 21 लाख रुपये का सहयोग देगा. सभी सदस्य कम से कम एक दिन के वेतन भी योगदान देंगे."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)