ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलीगढ़ में बच्ची की हत्या: रवीना, अभिषेक समेत लोगों का फूटा गुस्सा

अलीगढ़ में पैसों के लेन-देन में एक 3 साल की बच्ची को अपनी जान गंवानी पड़ी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के टप्पल इलाके में तीन साल की एक बच्ची की हत्या करके उसका शव कूड़े के ढेर में डाल दिया गया. पुलिस के मुताबिक हत्या पैसों के लेन-देन को लेकर हुई. इस हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर गुस्सा भड़का हुआ है. आम से लेकर सेलेब्स तक ने हत्यारों को फांसी पर चढ़ाने की मांग की है. सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं उसमें बच्ची के साथ रेप और तेजाब डालने जैसी बातों का भी जिक्र है लेकिन अलीगढ़ पुलिस ने इससे इंकार किया है. मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर जो लोग बच्ची के लिए इंसाफ मांग रहे हैं, उन्होंने लिखा है कि बच्ची के साथ रेप करने के बाद उसकी आंखें निकाल ली गईं और आरोपियों ने उसपर तेजाब डाल दिया.

अर्जुन कपूर ने लिखा, 'बच्ची का रेप और हत्या मानवता के लिए शर्म की बात है. इंसाफ जरूर मिलना चाहिए.'

रवीना टंडन ने भी बच्ची के लिए इंसाफ मांगते हुए लिखा, 'बच्ची के साथ इतना घिनौना काम करने वाले आरोपियों को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए.'

सरकार में एडवाइजर अतुल कुमार कुश्वाहा ने भी इसी तरह के पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि बच्ची के आरोपियों को मौत की सजा होनी चाहिए.

अलीगढ़ में पैसों के लेन-देन में एक 3 साल की बच्ची को अपनी जान गंवानी पड़ी

पोस्टमार्टम में रेप की पुष्टि नहीं

जहां सोशल मीडिया पर इस तरह के दावे किए जा रहे हैं, वहीं अलीगढ़ पुलिस ने इससे इनकार कर दिया है. पोस्टमार्टम में सामने आया है कि बच्ची की गला घोटकर हत्या की गई थी.

अलीगढ़ पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि ये हत्या पैसों के लेन-देन को लेकर हुई थी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप का खुलासा नहीं हुआ है. हत्या के आरोपी जाहिद और असलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

अलीगढ़ में पैसों के लेन-देन में एक 3 साल की बच्ची को अपनी जान गंवानी पड़ी
‘31 मई को बच्ची के परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था. 2 जून को बच्ची का शव एक अज्ञात जगह पर चुन्नी में लिपटा मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है, बच्ची की हत्या गला दबाकर की गई.’
अलीगढ़ एसएसपी

एसएसपी आकाश कुल्हाड़ी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट ले जाया जाएगा. एसएसपी ने बताया कि बच्ची के परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×