ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: गुजरात में रूपाणी लेंगे शपथ,जेल में भी ‘ट्वीट’ करेंगे लालू

राजनीति, देश-विदेश, खेल और मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात में आज शपथ ग्रहण समारोह

गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल के नेतृत्व में बीजेपी नई सरकार बनाने जा रही है. नई सरकार के सभी मंत्री मंगलवार को गांधीनगर में होने वाले भव्य समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एनडीए शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भाग लेंगे.

शपथ ग्रहण समारोह में रूपानी और पटेल के साथ राज्यपाल ओपी कोहली कई अन्य मंत्रियों को भी शपथ दिला सकते हैं. गुजरात भाजपा के अध्यक्ष जीतू वाघानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, भाजपा एवं राजग शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने की संभावना है. इस कार्यक्रम के लिए कई केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही संतों और अलग-अलग धर्मों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्टी सूत्रों ने कहा कि रूपाणी और नितिन पटेल के अलावा छह से नौ कैबिनेट मंत्रियों और करीब 15 राज्यमंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक पिछली सरकार में मंत्री रहे कई वरिष्ठ नेता मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. कैबिनेट के लिए भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा, कौशिक पटेल, गणपत वसावा, दिलीप ठाकोर, बाबूभाई बोखिरिया और प्रदीपसिंह जडेजा के नाम चल रहे हैं. कुछ नए चेहरों को राज्य मंत्रियों के रूप में सरकार में शामिल किया जा सकता है.

जाधव और उनके परिवार की मुलाकात अंतिम नहीं : पाकिस्तान

पाकिस्तान ने सोमवार को कथित भारतीय जासूस जाधव को 'भारतीय आतंकवाद का चेहरा' बताया और कहा कि उन्हें राजनयिक पहुंच दिए जाने के बारे में सही समय पर विचार किया जाएगा. पाकिस्तान ने साथ ही यह भी कहा कि जाधव और उनके परिजनों की यह मुलाकात अंतिम नहीं है. पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने जाधव की पत्नी चेतनकुल और मां अवंति से जाधव की मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा, "यह अंतिम मुलाकात नहीं है, मुझे यह साफ तौर से कहना है. "

कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी ने यहां पाकिस्तानी विदेश कार्यालय में उनसे मुलाकात की. हालांकि, जाधव और उनकी मां-पत्नी के बीच ग्लास पैनल लगे हुए थे और उन्होंने इंटरकॉम के जरिए बातचीत की. कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में कथित जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई है लेकिन यह मामला इंटरनेशनल कोर्ट में चल रहा है.

मोहम्मद अली जिन्ना की जयंती पर मौका

फैसल ने कहा कि जाधव को उसके परिजनों से मिलाने के लिए 25 दिसंबर का दिन इसलिए चुना गया क्योंकि इसी दिन पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की जयंती है. उन्होंने कहा कि दोनों महिलाओं ने जाधव के साथ "खुले तौर पर और उपयोगी बातचीत" की. यह मानवीय आधार पर सकारात्मक पहल थी. हमने जाधव के परिवार के कहने पर मुलाकात के समय में 10 मिनट की बढ़ोतरी की. इसका कानून से कुछ संबंध नहीं है. फैसल ने कहा कि इस मुलाकात का यह मतलब नहीं है कि जाधव को लेकर पाकिस्तान के पक्ष में कोई बदलाव आया है. उन्होंने जाधव को 'एक जासूस और आतंकवादी बताया जिसे मौत की सजा मिली हुई है

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू का ट्विटर हैंडल संभालेगा परिवार, जेल से देंगे संदेश

चर्चित चारा घोटाले के एक मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू यादव को दोषी करार दिया है. रांची की एक जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अब कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहने का अनोखा तरीका निकाला है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू ने कार्यकर्ताओं को संगठित और सचेत करते हुए सोमवार को ट्वीट कर लिखा, "प्रिय साथियों, कारागार (जेल) प्रवास के दौरान मेरे ट्विटर हैंडल का संचालन मेरा कार्यालय और परिवार के सदस्य करेंगे. समय-समय पर मुलाकातों के जरिए कार्यालय तक मेरा संदेश पहुंचेगा, जो आपके पास ट्विटर या अन्य तरीके से पहुंच जाएगा. संगठित रहिए, सचेत रहिए"

आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से लालू ट्विटर पर खासे सक्रिय रहे हैं और ट्वीट के जरिए ही विपक्षियों पर निशाना साधते रहे हैं. गौर करने वाली बात ये है कि शुरू में वो सोशल मीडिया की आलोचना करते थे. चारा घोटाले के एक मामले में लालू प्रसाद को अदालत ने दोषी करार दिया है. इस मामले में अदालत तीन जनवरी को सजा सुनाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल को नहीं बुलाना जनता का अपमान: AAP

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने सोमवार को दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नहीं बुलाए जाने को शहर के आम लोगों का अपमान बताया. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) की आलोचना की और कहा कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि केजरीवाल मेट्रो किराए को घटाने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न कर सकें. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, "दिल्ली मेट्रो के उद्घाटन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नहीं बुलाना दिल्ली के नागरिकों का अपमान है. केजरीवाल को उद्घाटन का न्यौता नहीं भेजने का एक ही कारण है और वह यह है कि केजरीवाल मेट्रो द्वारा हाल ही में बढ़ाए गए किराये को प्रधानमंत्री से कम करने की मांग न कर सकें"

सिसोदिया ने यह भी कहा कि जिन्होंने दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाया है, वे केजरीवाल से डरते हैं. सिसोदिया ने यह बयान बोटेनिकल गार्डन-जनकपुरी वेस्ट खंड वाली दिल्ली मेट्रो की नई मजेंटा लाइन के उद्घाटन समारोह के बाद दिया. इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रण दिया गया था लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नहीं बुलाया गया. आप नेता दिलीप कुमार पांडे ने भी डीएमआरसी को आड़े हाथ लिया और कहा " मेजेंटा लाइन के नौ में से सात स्टेशन दिल्ली में हैं और इसके लिए दिल्ली मेट्रो को आधी राशि दिल्ली सरकार ने दी है, लेकिन उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश व हरियाणा के मुख्यमंत्री को आमंत्रण भेजा गया."

आपको बता दें कि इस साल दिल्ली मेट्रो का किराया दोबारा बढ़ाया गया है. नए किराये के तहत, जो यात्री पहले 2 से 5 किलोमीटर के लिए 15 रुपये देते थे, उन्हें अब 20 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. पहले के अधिकतम किराये 50 रुपये को बढ़ाकर 60 रुपये कर दिया गया. दिल्ली सरकार ने किराया बढ़ाने का विरोध किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टी20 रैंकिंग में रोहित-राहुल की लंबी छलांग

भारतीय टीम के बल्लेबाज लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ने सोमवार को जारी आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में अच्छी छलांग लगाई है. राहुल को 23 स्थानों का फायदा हुआ है और वो चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनको हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खत्म हुई तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 154 रन बनाने का फायदा मिला है. वहीं, रोहित ने छह स्थानों की छलांग के साथ 14वां स्थान हासिल किया है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज में 162 रन बनाए थे जिसमें इंदौर में खेली गई 118 रनों की तूफानी पारी भी शामिल है.

इस सीरीज में आराम करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपना पहला स्थान गंवाना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच अब टी20 रैंकिंग में टॉप बैट्समेन हैं. वेस्टइंडीज के एविन लुइस दूसरे स्थान पर आ गए हैं. कोहली तीसरे स्थान पर खिसक आए हैं. कोहली 824 से 776 अंकों पर आ गए हैं. वनडे में पहले और टेस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज कोहली, फिंच से सिर्फ आठ और लुइस से चार अंक ही पीछे हैं

गेंदबाजों में भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल 14 स्थान आगे बढ़ते हुए 16वें नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने इस सीरीज में आठ विकेट अपने नाम किए थे. वहीं हार्दिक पांड्या को एक स्थान का फायदा हुआ है. वो 40 से 39वें स्थान पर आ गए हैं. कुलदीप यादव ने भी अच्छी खासी छलांग लगाई है. वो 64वें से 48वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

आईसीसी टी-20 टीम रैंकिंग में भारत ने अपने अंकों की संख्या 119 से बढ़ाकर 121 तक पहुंचाकर पांचवें स्थान से आगे बढ़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। उसने इस रास्ते में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ा है। पाकिस्तान 124 अंकों के साथ पहले स्थान पर कायम है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×