हिमाचल में शपथ ग्रहण समारोह, जयराम ठाकुर बनेंगे सीएम
जयराम ठाकुरआज हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह, लालकृष्ण आडवाणी और कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. अधिकारियों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे होगा.
हिमाचल प्रदेश की नई सरकार में मंत्रियों के नाम या उनकी संख्या का खुलासा नहीं किया गया है, मंगल पांडेय राज्य के पार्टी प्रभारी हैं. भाजपा ने 68 में से 44 सीटों पर जीत दर्ज की है और कैबिनेट में जगह पाने के लिए वरिष्ठ नेताओं सहित कई दावेदार हैं. रिज मैदान भगवा रंग में रंग गया है. वहां मोदी, अमित शाह और जयराम ठाकुर के बड़े-बड़े पोस्टर लगे हुए हैं. भव्य समारोह के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.
विराट-अनुष्का का शानदार रिसेप्शन
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का दूसरा रिसेप्शन मुंबई में हुआ. रिसेप्शन में बॉलीवुड स्टार्स के अलावा टीम इंडिया के कई सदस्य शामिल हुए. विराट-अनुष्का की ये रिसेप्शन पार्टी 'द सेंट रेजिस होटल' में हुई. विराट अनुष्का की पार्टी में न सिर्फ क्रिकेटर्स बल्कि बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटी पहुंचे. मुंबई के द सेंट रेगिस होटल में हुए रिसेप्शन में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, माधुरी दीक्षित, कैटरीना, रणबीर कपूर, एआर रहमान सहित कई नामी हस्तियां मौजूद रहीं.
बता दें कि अनुष्का और विराट ने 11 दिसंबर को इटली में शादी रचाई थी. गुपचुप शादी के बाद जोड़ी ने नई दिल्ली के ताज एनक्लेव (दरबान पैलेस) में 21 दिसंबर को रिसेप्शन पार्टी दी और 26 दिसंबर को मुंबई के होटल द सेंट रेगिस में दूसरी रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया.
पूरी खबर पढ़ें: देखें अनुष्का-विराट के मुंबई रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो
भारत के सीजफायर के दावे को पाकिस्तान ने बताया झूठा
पाकिस्तान ने भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक के दावे को खारिज किया है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर कहा है कि किसी भी भारतीय जवान ने बॉर्डर पार नहीं किया. वहीं पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि भारत ने 25 दिसंबर सीजफायर का उल्लंघन किया.
प्रेस रिलीज में कहा गया है कि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर फैसल ने राखचिकरी सेक्टर में इस सीजफायर उल्लंघन की आलोचना की, जिसमें पाकिस्तानी सेना के तीन जवान मारे गए और एक जवान घायल हो गया. PAK विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भारतीय दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया कि भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा को पार किया गया था. पाकिस्तान की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना ने भारत को तगड़ा जवाब दिया. पाकिस्तान ने भारत की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक को कल्पना करार दिया है. पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि किसी भी भारतीय सैनिक ने LOC को पार नहीं किया. भारतीय मीडिया का दावा सिर्फ अपने देश के लोगों को खुश करने के लिए है.
दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे : रहाणे
भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मंगलवार को कहा कि टीम के दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने की अच्छी संभावनाएं हैं और खिलाड़ी इस दौरे पर अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे. भारत, दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा. रहाणे ने कहा, "हां, हम वहां सीरीज जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। हम अच्छी क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे." उन्होंने कहा, "दक्षिण अफ्रीका एक अच्छी टीम है. उनका गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्छा है. वहां की स्थितियों को वो अच्छे से जानते हैं इसलिए हम उन्हें हल्के में नहीं लेंगे, लेकिन साथ ही हम अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं."
रहाणे से जब उप-कप्तान रहते हुए दबाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मुझे जिम्मेदारियां लेना पसंद हैं, चाहे मैं बल्लेबाजी कर रहा हूं या फील्डिंग. मेरे लिए यह अच्छा मौका है कि मैं अपने देश की सेवा कर सकूं." मुंबई के बल्लेबाज ने कहा, "मैं अच्छे से अच्छा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं. मुझे उप-कप्तानी की चुनौती पसंद है. मैं अपने देश के लिए मैच विजेता बनना चाहता हूं, चाहे टेस्ट हो, या वनडे या टी-20 हो." भारत को वहां अभ्यास मैच खेलने को नहीं मिलेंगे बावजूद इसके रहाणे को भरोसा है कि टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)