Alt News के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर (Mohammed Zubair) की गिरफ्तारी का चौतरफा विरोध हो रहा है. जुबैर के खिलाफ कार्रवाई पर पत्रकार, कलाकार समेत सभी विपक्षी दलों ने सवाल उठाए हैं. एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (Editors Guild of India) और डिजीपब न्यूज इंडिया फाउंडेशन (DIGIPUB News India Foundation) ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की निंदा की है.
आपको बता दें कि जुबैर को धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सोमवार को गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
एडिटर्स गिल्ड ने की रिहाई की मांग
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (EGI) ने मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए उन्हें तुरंत रिहा करने की मांग की है. गिल्ड ने एक बयान में कहा, "2018 के एक ट्वीट के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा 27 जून को फैक्ट चेकिंग साइट ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी की निंदा करता है. EGI की मांग है कि दिल्ली पुलिस मोहम्मद जुबैर को तुरंत रिहा करे."
एडिटर्स गिल्ड ने अपने बयान में कहा है कि, "यह बेहद परेशान करने वाला है क्योंकि जुबैर और उनकी वेबसाइट ऑल्ट न्यूज ने पिछले कुछ सालों में फेक खबरों की पहचान करने और दुष्प्रचार अभियानों का मुकाबला करने के लिए बहुत ही उद्देश्यपूर्ण और तथ्यात्मक तरीके से अनुकरणीय काम किया है."
इसके साथ ही गिल्ड ने अपने बयान में G-7 में भारत द्वारा उस प्रतिबद्धता का भी जिक्र किया जिसमें भारत ने 2022 रेजिलिएंट डेमोक्रेसीज स्टेटमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं.
DIGIPUB ने उठाए सवाल
जुबैर की गिरफ्तारी के खिलाफ डिजीपब ने निंदा करते हुए लिखा, "डिजीपब ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी की कड़े शब्दों में निंदा करता है."
डिजीपब की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, "एक लोकतंत्र में, जहां प्रत्येक व्यक्ति को बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार है, यह अनुचित है कि इस तरह के कड़े कानूनों का इस्तेमाल पत्रकार के खिलाफ हथियार के रूप में किया जा रहा है.’’
इसके साथ ही डिजिपब ने दिल्ली पुलिस से मामले को तुरंत वापस लेने की भी मांग की है.
प्रेस क्लब ने की निंदा
मोहम्मद जुैबर की गिरफ्तारी पर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (Press Club of India) ने अपने बयान में सवाल उठाए हैं. प्रेस क्लब की ओर से कहा गया है कि, "यह विडंबना है कि दिल्ली पुलिस द्वारा मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी उस दिन हुई जब भारत ने ऑनलाइन और ऑफलाइन अभिव्यक्ति और राय की रक्षा के लिए G7 और चार अन्य देशों के साथ हाथ मिलाया है."
इसके साथ ही प्रेस क्लब ने दिल्ली पुलिस से Alt News के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को तुरंत रिहा करने की मांग की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)