ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलवर पुलिस का आदेशः निष्पक्ष दिखने के लिए दाढ़ी कटाएं मुस्लिम जवान

32 मुस्लिम पुलिसकर्मियों को दाढ़ी रखने की अनुमति दी थी, लेकिन उनमें से केवल नौ से ही अनुमति ही वापस ली गई है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान की अलवर पुलिस ने मुस्लिम पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर रहते हुए निष्पक्ष दिखने के लिए अजीबोगरीब सलाह दी है. अलवर पुलिस ने जिले में तैनात नौ मुस्लिम जवानों को कहा है कि वे अपनी दाढ़ी कटाएं, ताकि वे ड्यूटी पर रहते हुए निष्पक्ष दिखें.

अलवर जिले के पुलिस अधीक्षक अनिल परिस देशमुख ने एक आदेश में कहा है कि मुस्लिम पुलिसकर्मियों को राज्य के कानून के एक प्रावधान के तहत दाढ़ी रखने की पूर्व में दी गई अनुमति को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें, अलवर पुलिस ने 32 मुस्लिम पुलिसकर्मियों को दाढ़ी रखने की अनुमति दी थी, लेकिन उनमें से केवल नौ को दी गई अनुमति ही वापस ली गई है.

पुलिस अधीक्षक ने दिया ये तर्क

पुलिस अधीक्षक देशमुख ने बताया कि आदेश का मुख्य उद्देश्य यह है कि वर्दी में रहने वाले जवान निष्पक्ष तरीके से अपने कर्तव्यों का पालन करें. उन्होंने कहा-

पुलिसकर्मियों को न केवल निष्पक्ष तरीके से काम करना चाहिए, बल्कि उन्हें निष्पक्ष दिखना भी  चाहिए.

उन्होंने कहा, "राज्य सरकार का एक प्रावधान है जो पुलिसकर्मियों को दाढ़ी रखने की अनुमति देता है. इस प्रावधान के तहत, 32 पुलिसकर्मियों को अनुमति दी गई थी. नौ पुलिसकर्मियों की अनुमति रद्द कर दी गई है, जबकि बाकी पुलिसकर्मियों को दी गई अनुमति में कोई बदलाव नहीं किया गया है."

फैसले पर किया जा सकता है पुनर्विचार

फिलहाल, ये साफ नहीं है कि क्या बाकी के 23 पुलिसकर्मियों से भी दाढ़ी रखने की अनुमति वापस ले ली जाएगी. हालांकि, देशमुख ने कहा है कि फैसले पर पुनर्विचार किया जा सकता है और आदेश से असंतुष्ट लोग अपना पक्ष रख सकते हैं.

उन्होंने कहा, ‘फिर भी, अगर कोई प्रभावित होता है (आदेश से) तो वे अपना पक्ष रख सकते हैं. उस पर उचित फैसला लिया जाएगा.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×