कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए अब अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया है. यानी इस साल श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा पर नहीं जा सकेंगे. श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने इस साल की यात्रा को रद्द करने का ऐलान किया है. बता दें कि हजारों श्रद्धालु हर साल इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराते हैं और बाबा बर्फानी के दर्शन करते है.
इससे पहले भी अमरनाथ यात्रा में गए यात्रियों को पिछले साल लौटने के आदेश दिए गए थे. कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने से ठीक पहले अमरनाथ यात्रा पर गए यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी हुई थी. हालांकि इसे आतंकियों से जोड़कर बताया गया. एडवाइजरी में कहा गया था, "आतंकवादी धमकी के नए इंटेलीजेंस इनपुट खास तौर से अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाए जाने व कश्मीर घाटी के सुरक्षा हालात को ध्यान में रखते हुए अमरनाथ यात्रियों व पर्यटकों की सुरक्षा के हित में यह सुझाव दिया जाता है कि तीर्थयात्री घाटी से जल्द से जल्द लौटें."
कांवड़ यात्रा भी रद्द
इससे पहले कोरोना वायरस के चलते कांवड़ यात्रा को भी रद्द कर दिया गया था. इसे लेकर हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिएबैठक की थी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संयुक्त रूप से यह फैसला लिया कि इस साल कांवड़ यात्रा को इजाजत नहीं दी जाएगी. वहीं गुरुपूर्णिमा के दिन उत्तराखंड प्रशासन ने 5 हजार लोगों को बॉर्डर से ही लौटा दिया. हरिद्वार पहुंचने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)