ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका को नहीं पता नीरव मोदी कहां है? 

पंजाब नेशनल बैंक को 12622 करोड़ का चूना लगाने वाला नीरव मोदी कहां है? 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब नेशनल बैंक को 12622 करोड़ का चूना लगाने वाला नीरव मोदी कहां है? अब तक तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीरव मोदी के अमेरिका में होने की खबर आ रही थी. लेकिन अब अमेरिका का कहना है कि वो इस बात की पुष्टि नहीं कर सकता कि नीरव मोदी अमेरिका में है या नहीं.

दरअसल अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि सरकार हीरा कारोबारी नीरव मोदी के अमेरिका में होने से जुड़ी खबरों को देख रही है, लेकिन नीरव मोदी यहां है इस बात की पुष्टि नहीं कर सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेश विभाग के प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया,

हम हालिया मीडिया रिपोर्ट से अवगत हैं कि नीरव मोदी अमेरिका में है, लेकिन हम इनकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं.

यह पूछे जाने पर कि क्या नीरव मोदी का पता लगाने के लिए विदेश विभाग भारत सरकार को सहयोग प्रदान कर रहा है तो प्रवक्ता ने कहा, ‘‘नीरव मोदी की जांच के संदर्भ में भारतीय अधिकारियों को कानूनी सहयोग प्रदान करने को लेकर आप लॉ डिपार्टमेंट से संपर्क कर सकते हैं.''

अमेरिकी विदेश विभाग ने मोदी पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

नीरव मोदी की कंपनी से कर्ज वसूली से अमेरिका में रोक

वहीं नीरव मोदी की कंपनी फायरस्टार डायमंड से कर्ज वसूली पर अमेरिका की एक अदालत ने अंतरिम रोक लगा दी है. दरअसल नीरव मोदी की अमेरिकी कंपनी फायरस्टार डायमंड इंक ने न्यूयार्क की अदालत में दिवालिया होने की अर्जी दाखिल की थी. इसी मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा,

जब तक कर्ज वसूली पर अदालत की ओर से रोक लागू है, लोन देने वाले अपने कर्जदार से वसूली के लिए न उन पर कोई केस कर सकते हैं और न ही उनकी संपत्तियां जब्त कर सकते हैं.

नीरव मोदी की कंपनी ने अपनी परिसंपत्तियों और दायित्वों को 5 करोड़ डॉलर से 10 करोड़ डॉलर के रेंज में बताया था. अमेरिका में दिवालिया संहिता के चैप्टर 11 के तहत कोई कंपनी दिवालिया होने की अर्जी देती है तो उसे अपने व्यापार को फिर से संगठित करने की लिए परमिशन दे दी जाती है.

ये भी पढ़ें- नीरव मोदी के एक और स्कैम का खुलासा, PNB घोटाला बढ़कर 12622 Cr. हुआ

इनपुट- भाषा

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×