ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका ने भारत से कहा- 'चीन ने दोबारा किया LAC पार तो रूस नहीं करेगा मदद'

दलीप सिंह ने कहा कि, जो देश अमेरिकी प्रतिबंधों में गतिरोध पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत (India) दौरे पर आए अमेरिका (America) के उप राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (Deputy NSA) दलीप सिंह (Daleep Singh) ने गुरुवार को चेतावनी देते हुए कहा कि, जो देश रूस (Russia) के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंधों (US Sanctions on Russia) में गतिरोध पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका रूस से आयात में तेजी से बढ़ोतरी भी नहीं देखना चाहेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत को अमेरिका की नसीहत

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला के साथ बैठक के बाद दलीप सिंह ने भारत को नसीहत देते हुए कहा कि, भारत को यह उम्मीद नहीं करनी चाहिए की अगर चीन LAC का फिर से उल्लंघन करता है तो रूस उसकी मदद के लिए दौड़ा चला आएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रूस चीन के साथ साझेदारी में जूनियर पार्टनर बनने जा रहा है. चीन रूस पर जितना अधिक प्रभाव बनाएगा वह भारत के लिए उतना ही खतरनाक होगा.

दलीप सिंह ने कहा कि, "मुझे नहीं लगता कि किसी को इस बात पर विश्वास होगा कि अगर चीन एक बार फिर से वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) का उल्लंघन करता है, तो रूस भारत की मदद के लिए दौड़ा चला आएगा."

इसलिए हम चाहते हैं कि दुनिया भर के लोकतंत्र और विशेष रूप से क्वाड एक साथ आए और यूक्रेन में विकास और निहितार्थों के बारे में आवाज उठाए.

'रूस पर निर्भरता कम करें'

अपने बयान में दलीप सिंह ने यह भी कहा कि भारत का रूस से ऊर्जा का मौजूदा आयात अमेरिका के किसी प्रतिबंध का उल्लंघन नहीं करता है क्योंकि अमेरिका ने रूस से ऊर्जा की आपूर्ति को छूट दे रखी है. लेकिन यह भी जोड़ा कि अमेरिका अपने सहयोगियों को 'गैर भरोसेमंद आपूर्तिकर्ता' पर अपनी निर्भरता घटाने के रास्ते तलाशते भी देखना चाहेगा.

इसके साथ ही उन्होंने जोर दिया कि अमेरिका किसी भी देश को रूसी केंद्रीय बैंक के साथ वित्तीय लेनदेन में शामिल होते हुए भी नहीं देखना चाहेगा.

वित्त और विदेश मंत्री से की मुलाकात

रूस के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंधों का मसौदा तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले अमेरिकी डिप्टी NSA दलीप सिंह ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों, वित्त मंत्री और विदेश मंत्री से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने उद्योग मंत्री से भी मुलाकात की. आपको बता दें कि रूस ने दलीप सिंह पर भी प्रतिबंध लगा रखा है.

भारत-रूस रिश्तों पर नहीं पड़ेगा असर

अमेरिका के बयान के बीच रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergey Lavrov) भी भारत दौरे पर हैं. अमेरिका के दबाव को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के दबाव का हमारी (रूस-भारत) साझेदारी पर प्रभाव नहीं पड़ेगा. अमेरिका दूसरों पर अपनी राजनीतिक फैसले थोपने की कोशिश कर रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×