अमेरिका की मशहूर ब्राउन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉक्टर आशीष के. झा ने भारत में कोरोना संक्रमण की स्थिति को बेहद गंभीर और डरावना बताया है. एक ट्वीट में उन्होंने अमेरिका में तैयार रखी एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के करोड़ों डोज भारत को उधार देने का भी सुझाव दिया है. डॉक्टर आशीष पिछले कुछ दिनों से भारत में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर बात कर रहे हैं और अपने सुझाव भी दे रहे हैं.
उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि-
'भारत में कोरोना संक्रमण जिस तेजी से बढ़ रहा है वो डरावना है. भारत ज्यादा लोगों को वैक्सीन देने के लिए संघर्ष कर रहा है. दूसरी तरफ हम 3.5 से 4 करोड़ एस्ट्राजेनेका डोज लेकर बैठे हैं जो हम कभी इस्तेमाल भी नहीं करने वाले हैं. क्या हम ये वैक्सीन भारत को उधार दे सकते हैं. अभी के लिए? ये बहुत मदद करेगा.'डॉक्टर आशीष के झा, डीन, ब्राउन यूनिवर्सिटी
'अनदेखी, खराब मैसेजिंग, खराब नीति, गलत भरोसा'
21 अप्रैल को डॉक्टर आशीष ने न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट को शेयर करते हुए लिखा-
भारत में कोरोना डरावना होता जा रहा है. सिर्फ एक दिन में 3 लाख केस आए हैं. 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि गलती कहां हुई. अनदेखी, खराब मैसेजिंग, खराब नीति, गलत भरोसा दिलाया गया कि भारत ने कोरोना को हरा दिया है.
रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा कोरोना
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का कहर इस कदर जारी है कि देश में रोजाना नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. भारत में 22 अप्रैल को 3.14 लाख केस रिकॉर्ड किए गए, जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है. पिछले एक दिन में 1.33 लाख एक्टिव केस सामने आए और 2,104 लोगों की इस वायरस से मौत हो गई. वहीं, अब तक 1.84 लाख लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है.
राज्यों की बात करें तो सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है, जहां कोविड के 6.85 लाख एक्टिव केस हैं. उत्तर प्रदेश, केरल, छत्तीसगढ़ भी कोरोना से मामलों से जूझ रहे हैं. वहीं, बढ़ते मामलों के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों से ऑक्सीजन और दूसरी दवाइयों की कमी की खबरें भी आ रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)