ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुरीः ऐतिहासिक जगन्नाथ रथयात्रा शुरू, उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

रथयात्रा में सुरक्षा के लिए पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विश्व प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा बुधवार को पुरी में शुरू हो रही है. विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए देश से ही नहीं दुनिया से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं.

प्रशासन ने यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. तकरीबन 5 लाख लोग पुरी पहुंच गए हैं. प्रशासन को करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

परंपरा के अनुसार रथयात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ में सवार होकर मौसी के घर जाते हैं. भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ रहती है.

अहमदाबाद की रथ यात्रा में पहुंचे शाह

बुधवार को गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटले ने परंपरागत ‘पहिंद’ रस्म पूरी कर रथयात्रा की शुरुआत की. अहमदाबाद में आयोजित होने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी रथयात्रा में शामिल होने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी पहुंचे.

अहमदाबाद में हर साल रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है. पिछले 139 साल से इस धार्मिक रथ यात्रा में भी देश-विदेश से शामिल होने के लिए लाखों लोग आते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी ने दी शुभकामनाएं

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भगवान जगन्नाथ की कृपा से भारत नई ऊंचाईयों पर पहुंचे.

पीएम मोदी ने सोशल साइट ट्विटर पर शुभकामना संदेश में लिखा कि, ‘भगवान जगन्नाथ की कृपा से गांवों का विकास हो, गरीब और किसान समृद्ध हों और भारत नई ऊचाइंयों पर पहुंचे.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×