ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली:अमित शाह के साथ चुनावी मंच पर नीतीश,बुराड़ी में करेंगे रैली

पहली बार मंच पर एक साथ मौजूद होंगे शाह और  नीतीश

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को दिल्ली पहुंच चुके हैं. यहां वे अमित शाह के साथ दिल्ली चुनावों में एनडीए के प्रत्याशियों के लिए बुराड़ी विधानसभा और संगम विहार में रैलियों को संबोधित करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतीश रविवार को दोपहर दो बजे से पांच बजे के बीच संगम विहार में बीजेपी प्रत्याशी एससीएल गुप्ता के पक्ष में रैली को संबोधित करेंगे. उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद होंगे.

शाम 6:30 से 8:30 के बीच नीतीश बुराड़ी में रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली में नीतीश कुमार के साथ मंच पर अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. यहां से एनडीए कोटे से जेडीयू प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार को टिकट मिला है.

बता दें बुराड़ी विधानसभा से मौजूदा विधायक आमआदमी पार्टी के संजीव झा हैं. संगम विहार में भी आप के दिनेश मोहनिया विधायक हैं. दोनों पर पार्टी ने भरोसा जताते हुए उन्हें फिर टिकट दिया है.

यह पहली बार जब नीतीश और शाह एक साथ किसी चुनावी रैली के मंच पर मौजूद होंगे.

जेडीयू में हुई बड़ी उठापटक

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जेडीयू के भीतर से भी कई आवाजें उठीं. इनमें उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और राष्ट्रीय महासचिव पवन वर्मा बड़े नाम थे. दोनों को पार्टी ने बाहर कर दिया है.

बुराड़ी और संगम विहार विधानसभा में पूर्वांचल के लोगों की बड़ी तादादा है. सभी पार्टियां कैंडिडेट के सिलेक्शन में इस बात का खास ध्यान रखती हैं. एनडीए की कोशिश दोनों सीटों पर नीतीश कुमार की लोकप्रियता भुनाने की है.

पढ़ें ये भी: निर्भया के दोषियों को फांसी कब?आज दिल्ली हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×