ADVERTISEMENTREMOVE AD

गलती करने वाले ने लिखा इतिहास,समय आ गया सच्चा इतिहास लिखा जाए-शाह

अमित शाह बोले- जब से बीजेपी बनी है तब से आर्टिकल 370 हमारा मुद्दा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को आरएसएस से जुड़ी संस्था संकल्प के एक कार्यक्रम में इतिहास को सही से लिखने की बात कही. साथ ही उन्होंने आर्टिकल 370 पर पिछली सरकार पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने कहा, “इतिहास लिखने की जिम्मेदारी उन्हीं लोगों के हाथों में थी, जिन्होंने गलतियां की थीं, इसलिए परिणामस्वरूप सच्चे तथ्य छिप गए. उन्होंने अपनी गलतियों को सील्ड करके जनता के सामने रखा. मुझे लगता है कि समय आ गया है कि इतिहास सच्चा लिखा जाए और सच्ची जानकारी जनता के सामने रखी जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह ने पूर्व सिविल सर्वेंट्स फोरम में अपने भाषण में आर्टिकल 370 पर कहा,

“बहुत सारी भ्रांतियां और गलतफहमियां आर्टिकल 370 और कश्मीर के बारे में आज भी फैली हुई हैं, उनका स्पष्ट होना जरूरी है. जितना स्पष्ट कश्मीर की जनता के सामने होना जरूरी है उतना स्पष्ट भारत की जनता में भी होना जरूरी है. हम जानते हैं कि 1947 से कश्मीर चर्चा और विवाद का विषय रहा है, लेकिन तोड़-मरोड़ कर इतिहास लोगों के सामने पेश किया गया.
अमित शाह

सरदार पटेल नहीं होते तो 630 रियासतें एक नहीं होतीं

अमित शाह ने सरदार पटेल का नाम लेकर एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधने की कोशिश की. उन्होंने कहा, “सबसे पहले जब देश आजाद होता है, तो उसके सामने सुरक्षा का प्रश्न, संविधान बनाने का प्रश्न, ऐसे कई प्रकार के प्रश्न होते हैं. पर हमारे सामने 630 रियासतों को एक करने का प्रश्न आ गया. 630 अलग-अलग राज्य एक खंड के अंदर समाहित करना और अखंड भारत बनाना ये हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती थी. आज मैं आदर के साथ देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को प्रणाम करके ये बात कहना चाहता हूं कि वो न होते तो ये काम कभी न होता.”

जब से बीजेपी बनी है तब से आर्टिकल 370 हमारा मुद्दा

अमित शाह ने आर्टिकल 370 पार्ट राजनीति करने को लेकर कहा,

श्यामा प्रसाद मुखर्जी ट्रेन के रास्ते जम्मू-कश्मीर गए, उनके पास परमिट नहीं था. वो मानते थे कि मेरे देश में जाने के लिए परमिट की क्या जरूरत है. उनको परमिट नहीं लेने के लिए जेल में डाला गया. श्यामा प्रसाद जी ने अपने जीवन का बलिदान आर्टिकल 370 हटाने के लिए दिया.

उन्होंने कहा, “जो लोग हम पर आरोप लगाते हैं कि ये राजनीतिक स्टैंड है उनको मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि ये हमारा स्टैंड तब से है जब से मेरी पार्टी बनी. ये हमारी मान्यता है कि जब आर्टिकल 370 था, तब देश की एकता और अखंडता के लिए ठीक नहीं था.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×