ADVERTISEMENTREMOVE AD

कठुआ कांड पर बोले अमिताभ,‘मुझे इस पर बात करने में भी घिन आती है’

कठुआ कांड पर बोले अमिताभ बच्चन

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कठुआ कांड को लेकर बॉलीवुड के तमाम सितारे पहले ही अपनी नाराजगी जता चुके हैं. लेकिन अब अमिताभ बच्चन ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. एक कार्यक्रम के दौरान जब अमिताभ बच्चन से कठुआ कांड पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने दुखी मन से कहा कि इस विषय पर चर्चा करने में भी उन्हें घिन आ रही है.

‘बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ’ कैंपेन के ब्रांड अबेंसडर अमिताभ बच्चन ने कहा कि ‘इस बारे में मत पूछो. इस बारे में बात करना भी काफी तकलीफदेह और डरावना है.’

देशभर में महिलाओं के प्रति बढ़ते अत्याचार और बच्चियों के साथ हो रही यौन उत्पीड़न की घटनाओं ने देश को हिला रखा है. इसी को लेकर पत्रकारों ने अमिताभ से सवाल किया था.

मुझे उस विषय पर चर्चा करने में घिन आती है. इसलिए उस विषय को मत उछालो. इसके बारे में बात करना भी काफी तकलीफदेह और डरावना है.
अमिताभ बच्चन

अमिताभ अपनी आने वाली फिल्म ‘102 नॉटआउट’ के म्यूजिक लॉन्च कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां उनके साथ सह-अभिनेता ऋषि कपूर भी मौजूद थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कठुआ और उन्नाव कांड पर बॉलीवुड नाराज

उन्नाव और कठुआ कांड को लेकर बॉलीवुड के तमाम सितारे पहले ही अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. बॉलीवुड सितारों ने पीड़िताओं को न्याय दिलाने और इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की है.

बता दें कि जम्मू के कठुआ जिले में एक आठ साल की बच्ची के साथ जनवरी महीने में बंधन बनाकर गैंगरेप हुआ था. इसके बाद दरिंदों ने मासूम की हत्या कर दी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×