ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

अमृतसर निरंकारी भवन बम ब्लास्ट: हमलावरों की तस्वीर सामने आई

पंजाब के अमृतसर में निरंकारी भवन में धमाका हुआ जिसमें तीन लोगों की मौत हो

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमृतसर के निरंकारी भवन में धमाका

पंजाब के अमृतसर में रविवार को बड़ा धमाका हो गया. ये धमाका अमृतसर से 14 किमी दूर अदलीवाल गांव के निरंकारी भवन में धमाका हुआ है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 10-15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइक पर सवार दो लड़के निरंकारी भवन में बम फेंककर फरार हो गए. हमले के समय वहां निरंकारी पंथ का धार्मिक समागम चल रहा था. उस वक्त वहां करीब 200 श्रद्धालु मौजूद थे. वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

5:50 PM , 19 Nov

अमृतसर हादसे की जांच जारी, हमलावरों को नहीं छोड़ा जाएगा: पंजाब सीएम

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:01 AM , 19 Nov

सीसीटीवी फुटेज में सामने आई हमलावरों की तस्वीर

सीसीटीवी फुटेज में हमलवारों की तस्वीर सामने आई है. एक हमलावर ने जिंस पहन रखी और दूसरे ने कुर्ता पायजामा. दोनों ने अपने चेहरों को कपड़ से कवर कर रखा था.

8:27 PM , 18 Nov

‘आतंक की शक्तियों' को शांति भंग नहीं करने देंगे: अमरिंदर

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अमृतसर में ग्रेनेड हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा, वह ‘‘आतंक की शक्तियों'' को राज्य में कड़ी मेहनत से हासिल की गई शांति को भंग नहीं करने देंगे. मुख्यमंत्री ने लोगों से ‘‘दहशत में नहीं आने और शांत रहने'' की अपील की.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अमृतसर बम विस्फोट के मद्देनजर पंजाब के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप घबराएं नहीं और संयम बनाए रखें.''

8:22 PM , 18 Nov

पंजाब के DGP सुरेश अरोड़ा ने अस्पताल में घायल से मुलाकात की

पंजाब के  अमृतसर में निरंकारी भवन में  धमाका हुआ जिसमें तीन लोगों की मौत हो
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 18 Nov 2018, 12:49 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×