ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमृतसर: क्या जाकिर मूसा ने कराया धमाका? शहर में घूम रहे थे आतंकी?

अमृतसर के निरंकारी भवन में रविवार सुबह को जबरदस्त ग्रेनेड धमाका हुआ. धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमृतसर के निरंकारी भवन में रविवार सुबह को जबरदस्त ग्रेनेड धमाका हुआ. धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 10 से ज्यादा लोग घायल हैं. इस धमाके के बाद पूरे शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हरएक वाहन की तलाशी जारी है. बता दें कि रविवार को निरंकारी डेरे में करीब 250 श्रद्धालु सतसंग के लिए इकट्ठा हुए थे तभी बाइक पर सवार दो युवक डेरे के मेन गेट पर बम फेंक कर चले गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिस जगह ये धमाका हुआ है वो इलाका बाहरी अमृतसर का हिस्सा है. अमृतसर रेलवे स्टेशन से संत निरंकारी भवन की दूरी 13.5 किलोमीटर है. इस भवन के इलाके में कोई सीसीटीवी कैमरा भी मौजूद नहीं है, ऐसे में पुलिस को कोई भी ठोस सुराग ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

क्या जाकिर मूसा ने कराया धमाका?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने गुरुवार को ही दिल्ली पुलिस को जानकारी भेजी थी कि कश्मीर का खूंखार आतंकी जाकिर मूसा अपने साथियों के साथ पंजाब या दिल्ली एनसीआर में आतंकी वारदात को अंजाम दे सकता है.  इसके बाद पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था. खुफिया एजेंसियों के पास इस बात की खबर भी थी कि जैश-ए-मोहम्मद के 6 से 7 आतंकवादी राजस्थान, पंजाब के इलाके में आतंकी हमले की साजिश रच रहे हैं.

अमृतसर के निरंकारी भवन में रविवार सुबह को जबरदस्त ग्रेनेड धमाका हुआ. धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई
आतंकी जाकिर मूसा का वॉन्टेड फोटो
(फोटो: ANI)

खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जाकिर मूसा अपने साथियों के साथ अमृतसर में देखा गया था. इसके बाद गुरदासपुर और दीनानगर थाने के इलाके में आतंकी जाकिर मूसा के पोस्टर चिपकाए गए थे. इसके बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का दावा भी किया लेकिन फिर भी ये धमाका हो गया.

पठानकोट में किसने की कार हाइजैक?

आपको ये भी बता दें कि बीते 14 नवंबर की सुबह पंजाब के पठानकोट जिले के माधोपुर इलाके से 4 संदिग्धों ने गन पॉइंट पर एक इनोवा गाड़ी को हाईजैक करने की कोशिश की थी. कार हाईजैक की इस घटना को सुरक्षा एजेंसियां पठानकोट हमले से पहले हुई कार हाईजैकिंग की ऐसी ही वारदात से जोड़कर देख रही थी. और अब अमृतसर के निरंकारी भवन में ब्लास्ट की ये खबर आई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×