ADVERTISEMENTREMOVE AD

AMU छात्र शरजील उस्मानी के परिवार का दावा, उठाकर ले गई यूपी पुलिस

दिसंबर में नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में शामिल था शरजील

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र और एंटी-सीएए एक्टिविस्ट शरजील उस्मानी के परिवार का कहना है कि यूपी पुलिस 8 जुलाई को उन्हें उठाकर ले गई. क्विंट से बात करते हुए, शरजील के पिता, तारीक उस्मानी ने बताया कि 5 पुलिसवाले आम कपड़ों में शरजील को लेकर गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“कल शाम 6 बजे के करीब, 5 लोग सिविल ड्रेस में आए और आजमगढ़ से उसे लेकर गए. शरजील का लैपटॉप भी ले गए. बहुत लिखता-बोलता है, इसलिए उसे उठाया गया है.”
तारीक उस्मानी, शरजील के पिता

8 जुलाई की रात आजमगढ़ के एसएसपी पीआओ ने क्विंट को बताया, "मैंने सभी पुलिस स्टेशन में चेक किया. हमें नहीं मालूम कि शरजील को किसने गिरफ्तार किया. ट्विटर पर कुछ बज है, लेकिन हमें कोई जानकारी नहीं है.

“शरजील को इसलिए उठाया क्योंकि वो काफी ‘वोकल’ है. वो दिसंबर में CAA-NRC विरोध एफआईआर में शामिल 52 लोगों में शामिल था. लेकिन, जब एनएचआरसी की टीम ने एएमयू का दौरा किया था, तब शरजील ने अपनी बात उनके सामने रखी थी.”
तारीक उस्मानी, शरजील के पिता

उस्मानी के भाई अरीब ने द वायर को बताया, "उन्होंने उसका लैपटॉप, उसकी सभी किताबें जब्त कर लीं. हम सभी को खड़ा कर फोटो खींची और उससे हमारा रिश्ता पूछा." शरजील उस्मानी 2019 में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों में शामिल था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×