महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा फिलहाल नए-नए टैलेंट को ढूंढने के लिए सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले आनंद महिंद्रा ने हाल ही में 'जूतों का अस्पताल' नाम से अपनी छोटी-सी दुकान चलाने वाले नरसीराम की दुनिया ही बदल दी थी. और अब आनंद महिंद्रा को 'वन मैन बैंड' पसंद आ गया है.
यहां देखिए 'वन मैन बैंड' का वीडियो
वीडियो में दिखने वाला ये शख्स अकेले ही गिटार, ड्रम और माउथ ऑर्गन एक साथ बजाता है और सिर्फ बजाना ही बड़ी बात नहीं धुन भी शानदार निकालता है. इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वाट्सअप के जरिए ये आनंद महिंद्रा के पास भी पहुंचा. अब महिंद्रा ट्विटर पर इस शख्स का नाम और पता ढूंढ रहे हैं और इनोवेशन अवॉर्ड देना चाहते हैं.
कई आम लोगों को खास बना चुके हैं आनंद महिंद्रा
ये कोई पहला किस्सा नहीं है, पिछले 1 साल में उन्होंने 3 ऐसे आम, लेकिन 'अलग' लोगों की मदद की है, जिन्हें मेनस्ट्रीम मीडिया में कवरेज भी मिली और उनकी जिंदगियां भी बदली है. इस साल अप्रैल में आनंद ने एक ट्वीट पर बताया कि उन्हें एक तस्वीर वॉट्सऐप पर मिली है, जिसमें 'जख्मी जूतों के हस्पताल' का बोर्ड लगाकर एक शख्स मोची का काम करता है.
आनंद हरियाणा के नरसीराम मोची के आइडिया पर फिदा हो गए. साथ ही उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) को इस मोची से मार्केटिंग सीखने की सलाह दे डाली.
1 महीने के भीतर ही उनकी टीम ने नरसीराम से संपर्क किया और उनके लिए चलती-फिरती दुकान को डिजाइन करने की तैयारी शुरू हो गई. आनंद महिंद्र ने नरसीराम की दिनचर्या और उनकी दुकान की कई तस्वीरें साझा की हैं.
इससे पहले मई 2017 में उन्होंने एक ऑटोवाले को महिंद्रा स्कॉर्पियो गिफ्ट किया था. और दिसंबर 2017 में बोलेरो पर फूड आउटलेट चलाने वाली महिला को एक नई बोलेरो को गिफ्ट की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)