आंध्र प्रदेश में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. राज्य के पुलिस डिपार्टमेंट ने अपने एक ऐसे अफसर को ट्रांसफर ऑर्डर भेज दिया, जिसकी मौत करीब छह महीने पहले ही हो चुकी थी. हैरानी की बात ये है कि इस आदेश पर खुद राज्य के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के सिग्नेचर हैं.
डेक्कन क्रॉनिकल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के डीजीपी ने 16 पुलिस अफसरों के ट्रांसफर ऑर्डर दिए. इस लिस्ट में एक ऐसे अफसर का नाम भी शामिल है, जिसकी छह महीने पहले मौत हो चुकी है.
डीजीपी ने कर दिया ‘मृत’ अफसर का ट्रांसफर
रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के डीजीपी एन. सांबासिवा राव ने छह महीने पहले 'मृत' हो चुके डी. रामान्जनेयुलु समेत कुल 16 अफसरों के ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए और सभी अफसरों को मंगलागिरी स्थित पुलिस हेडक्वार्टर में रिपोर्ट करने के आदेश दिए.
डीजीपी के आदेश से परिवार हैरान
पुलिस हेडक्ववार्टर से ट्रांसफर ऑर्डर मिलने के बाद डी. रामान्जनेयुलु का परिवार हैरान है. परिवार के मुताबिक, डी. रामान्जनेयुलु निधन के समय स्पेशल ब्रांच में बतौर डीएसपी तिरुमाला में तैनात थे. उनका अंतिम संस्कार कादिरी मंडल के गंदलापेंटा में हुआ था, जिसमें पुलिस के कई सीनियर अफसर भी शामिल हुए थे.
डीजीपी ने दिए जांच के आदेश
‘मृत’ अफसर के ट्रांसफर की खबर मीडिया में पहुंचने के बाद डीजीपी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि यह घोर लापरवाही का मामला है और जो भी इसके लिए जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)