आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले की गोदावरी नदी में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. 61 सैलानियों से भरी नाव गोदावरी नदी में डूब गई. 23 सैलानियों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया है, जबकि 11 लोगों की मौत हो गई. बचाव टीम घटना वाली जगह पर पहुंच गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.
हादसे पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने कहा, आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी में नाव के डूब जाने का बेहद दुख है. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं. हादसे की जगह पर फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
NDRF और SDRF की टीमें राहत और बचाव अभियान में जुटी हैं. कुछ लोगों को निकाल लिया गया है. बाकी लोगों की तलाश जारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)