सुंदर दिखने के लिए महिलाएं महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट पर ज्यादा भरोसा करती हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि ऐसे प्रोडक्ट की जगह किचन में मौजूद चीजें आपकी खूबसूरती में निखार ला सकती हैं. मशहूर ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के ये घरेलू टिप्स आजमाकर देखें, बस कुछ दिनों में चमक उठेगी आपकी त्वचा.
1. संतरा है गुणकारी
त्वचा की रोजाना खुराक के लिए एक चम्मच संतरे के जूस में शहद मिलाकर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो डालें. इससे आपकी त्वचा मुलायम और कोमल बनेगी. शहद सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयोगी साबित होता है.
2.नीबू
अगर आपकी स्कीन तैलीय है और आपके चेहरे पर कील मुंहासे हैं, तो चम्मच शहद में एक चम्मच नींबू का रस, थोड़ी सी हल्दी मिलाकर उसका मिश्रण बना लीजिए और इस मिश्रण को त्वचा पर 20 मिनट लगा रहने के बाद ताजे पानी से धो डालिए.
3.बादाम का तेल
आंखों की सुंदरता बनाए रखने के लिए बादाम के तेल को आंखों के आसपास की त्वचा पर हल्का-हल्का गोलाकार रूप में लगाएं. एक मिनट तक हल्की मालिश कीजिए और उसे 15 मिनट बाद गीले कॉटन वूल से साफ कर दीजिए.
आंखों की सुंदरता के लिए चेहरे पर फेस मास्क लगाने के बाद दो कॉटनवूल पैड को गुलाब जल में भिगोएं और आई पैड की तरह प्रयोग करें. इसे आंखों पर लगाने के बाद 20 मिनट तक आराम से लेट जाइए.
हाथ और पैर की देखभाल के लिए तीन चम्मच गुलाब जल, दो चम्मच नींबू रस और एक चम्मच शहद का मिश्रण तैयार कर लीजिए. इस मिश्रण को हाथ और पैर पर लगाकर आधे घंटे बाद ताजे पानी से धो डालें.
4.बॉडी स्क्रब
बॉडी स्क्रब के लिए चावल पाउडर, तिल का तेल, पुदीने की सुखी पत्तियां, दही, शहद और चुटकी भर हल्दी मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें. तिल का तेल सूर्य की गर्मी से झुलसी त्वचा को सुरक्षा देता है. तिल के बीजों को दरदरा करके पीस लें और इसमें सूखे पुदीने के पत्तियों को मिलाकर मिश्रण तैयार कर लीजिए. इस मिश्रण में थोड़ा शहद मिलाकर इस मिश्रण को त्वचा पर लगा लीजिए. इसे त्वचा पर कालिमा को दूर करने और त्वचा की रंगत को निखारने में मदद मिलती है.
शुष्क त्वचा के लिए इस मिश्रण में एक चम्मच बादाम का तेल मिला लीजिए. इस मिश्रण को नहाने से पहले शरीर में लगाकर बाद में नहाएं. इसके बाद तिल या जैतून के तेल से शरीर की मालिश कीजिए.
हाथों को सुंदरता के लिए ताजे संतरे की छिल्के को फाड़कर इन्हें हाथों पर लगाने से चेहरे में चमक आ जाती है. नाखूनों और बाहरी त्वचा को पोषित और मुलायम करने के लिए बादाम के तेल और शहद को बराबर मात्रा में मिलाएं और इससे नाखून और हाथों पर मालिश कीजिए. मालिश करने के 20 मिनट के बाद इसे साफ पानी से धो डालें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)