कर्नाटक के कंबाला में दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़ने वाले धावक का रिकॉर्ड भी टूट गया है. श्रीनिवास गौड़ा नाम के शख्स ने ‘कंबाला’ आयोजन के दौरान 100 मीटर की रेस 9.55 सेकेंड में पूरी की थी. अब कंबाला के ही धावक निशांत शेट्टी ने 100 मीटर की दूरी 9.51 सेकंड में पूरी कर ली.
कंबाला को भैंसा दौड़ के नाम से जाना जाता है, जो पानी भरे धान के खेत में आयोजित होता है.
आयोजकों ने कहा, निशांत शेट्टी नए रेसर हैं, जिन्होंने रविवार को कंबाला में 28 साल के गौड़ा का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब एलीट क्लब में चार रेसर शामिल हो गए हैं, जिन्होंने दस मीटर से कम समय में 100 मीटर की रेस पूरी कर ली है.
- निशांत शेट्टी (9.51 सेकंड)
- श्रीनिवास गौड़ा (9.55 सेकंड)
- इरवाथुरु आनंद (9.57 सेकंड)
- अक्केरी सुरेश शेट्टी (9.57 सेकंड)
आनंद और सुरेश शेट्टी ने भी उसी कंबाला में भाग लिया था जहां श्रीनिवास और निशांत पहले स्थान पर थे.
कर्नाटक के श्रीनिवास गौड़ा ने पानी भरे खेत में नंगे पैर होने वाली इस प्रतियोगिता में सिर्फ 13.62 सेकंड में 145 मीटर की दौड़ लगायी. इसके बाद ये दावा किया गया कि उन्होंने 9.55 सेकेंड में 100 मीटर की दूरी तय की.
एथलीट उसेन बोल्ट के नाम दौड़ के कई रिकॉर्ड है, जिसने 100 मीटर की दौड़ 9.58 सेकंड में पूरा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी शामिल है. इसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया.
कंबाला आयोजकों ने बताया, रविवार को निशांत शेट्टी ने 13.61 सेकंड में 143 मीटर की रेस पूरी की, जिसमें शुरुआती 100 मीटर तो 9.52 सेकंड में ही पूरे कर लिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)