ADVERTISEMENTREMOVE AD

PWD में घोटाले का आरोप,ACB ने केजरीवाल के रिश्तेदार को किया अरेस्ट

एसीबी ने सीएम केजरीवाल के साढू के बेटे को किया गिरफ्तार

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के कथित पीडब्ल्यूडी घोटाला मामले में एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो (एसीबी) ने सीएम अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदार को अरेस्ट किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एसीबी ने केजरीवाल के साढू सुरेंद्र बंसल के बेटे विनय बंसल को अरेस्ट किया है. एसीबी ने यह गिरफ्तारी गुरुवार सुबह की है.

केजरीवाल के साढू सुरेंद्र बंसल पर पीडब्ल्यूडी में फर्जीवाड़े का आरोप लगा था. बंसल की बीते साल मौत हो चुकी है. आरोप है कि केजरीवाल के साढू की कंपनी ने रोड और सीवर के ठेकों में अनियमितता की और फर्जी बिल लगाकर सरकार को 10 करोड़ का चूना लगाया. कथित पीडब्लूडी घोटाले में एसीबी ने तीन एआईआर दर्ज की थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसीबी ने बीते साल मारा था बंसल के घर छापा

दिल्ली की एंटी करप्शन ब्रांच ने बीते साल मई महीने में केजरीवाल के साढू सुरेंद्र बंसल के घर छापा मारा था. यह कार्रवाई पीडब्लूडी घोटाले की जांच के सिलसिले में की गई थी.

सुरेंद्र बंसल का बीते साल सात मई को निधन हो चुका है. सुरेंद्र बंसल के अलावा इस मामले से जुड़े दो अन्य व्यक्तियों के घर भी एसीबी की टीम गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×