ADVERTISEMENTREMOVE AD

PNB घोटाला| भारत ने मेहुल चोकसी मामले पर नहीं मांगी मदद:एंटीगुआ PM

PNB घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी एंटीगुआ की नागरिकता ले चुका है. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एंटीगुआ और बाराबुडा के प्रधानमंत्री गेस्टन ब्राउन ने मेहुल चोकसी मामले में भारत को पूरा सहयोग करने की बात कही है. ब्राउन के मुताबिक चोकसी के मामले में अभी तक भारत सरकार ने उनके देश से कोई बात नहीं की है.

बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड केस में आरोपी मेहुल चोकसी को एंटीगुआ की नागरिकता मिल चुकी है. बतौर ब्राउन एंटीगुआ की नागरिकता के लिए दिए गए आवेदन के वक्त चोकसी के खिलाफ कोई मुकदमा नहीं था. लेकिन गलत जानकारी देने की स्थिति में उनके खिलफ एक्शन लिया जाएगा.

न्यूज चैनल CNN न्यूज 18 से बातचीत में ब्राउन ने कहा,

पिछले साल अगस्त में जब उन्होंने आवेदन किया था, उस वक्त उनके खिलाफ कोई अपमानजनक सूचना नहीं थी. भारतीय एजेंसियों ने अभी तक इंटरपोल को भी इस संबंध में कुछ नहीं लिखा. इस तरह एंटीगुआ ने कुछ गलत नहीं किया. आवेदन करते वक्त चौकसी ने कहा था कि उन्होंने राजनीतिक उत्पीड़न के चलते अपना देश छोड़ा है.
गेस्टन ब्राउन, प्रधानमंत्री एंटीगुआ
चौकसी के मामले में भारतीय अधिकारियों को जरूरी प्रक्रिया अपनानी चाहिए. तब एंटीगुआ जांच करवाएगा. इसके बाद उनकी नागरिकता खत्म करने पर कोई फैसला लिया जा सकता है. हम इसमें भारत की पूरी मदद करेंगे.
गेस्टन ब्रॉउन, प्रधानमंत्री एंटीगुआ
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फरवरी में सामने आया था पीएनबी घोटाला

हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की तरफ से पीएनबी को 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगाकर विदेश भागने के मामले में जांच चल रही है. ये मामला सीबीआई और ईडी के पास है.

14 फरवरी को 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले की बात सामने आर्इ थी. बाद में यह फ्रॉड बढ़कर 13 हजार करोड़ रुपए का हो गया. 2011 से 2018 के बीच हजारों करोड़ की रकम फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिग (LoUs) के जरिए विदेशी अकाउंट्स में ट्रांसफर की गई.

नीरव मोदी का मामा मेहुल चौकसी गीतांजलि ग्रुप चलाता था. ग्रुप की तीन कंपनियों गीतांजलि जेम्स, गिली इंडिया और नक्षत्र के खिलाफ फ्रॉड केस दर्ज है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×