ADVERTISEMENTREMOVE AD

PoK को लेकर मिले आदेश तो जरूर करेंगे कार्रवाई: आर्मी चीफ

सेना प्रमुख ने कहा- हर वक्त संविधान में विश्वास से हमारा मार्गदर्शन होना चाहिए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा है कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का गठन तीनों सेनाओं को साथ लाने की दिशा में बहुत बड़ा कदम है. उन्होंने कहा है कि हमारा ध्यान सेना और सभी सेवाओं के बीच सहयोग पर होगा और हम सभी को साथ लेकर चलेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेना प्रमुख ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर कहा,

‘’जहां तक PoK का सवाल है, इस बारे में संसदीय रिजॉल्यूशन है कि (पहले का) पूरा जम्मू-कश्मीर हमारा हिस्सा है. अगर संसद चाहती है कि वो इलाका भी कभी हमारा हो और अगर इस किस्म के कोई आदेश हमें मिलते हैं तो जरूर इसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.’’
जनरल एमएम नरवणे, थल सेना प्रमुख

जरनल नरवणे ने कहा कि हम उत्तरी सीमाओं की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार हैं. पाकिस्तान और चीन से लगी सीमाओं पर फोर्स के पुनर्संतुलन को लेकर उन्होंने कहा, ‘’पुनर्संतुलन की जरूरत इस भावना की वजह से है कि उत्तरी और पश्चिमी दोनों सीमाओं पर बराबर ध्यान दिए जाने की जरूरत है.’’

सेना प्रमुख ने कहा,

  • LoC काफी सक्रिय है. हर रोज खुफिया इनपुट मिलते हैं और उन पर गंभीरता से ध्यान दिया जाता है. इस सतर्कता की वजह से हम BAT के हमलों को नाकाम करने में सफल रहे हैं
  • इंडियन डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन्स और चाइनीज वेस्टर्न कमान के बीच जल्द ही एक हॉटलाइन होगी

इसके अलावा उन्होंने कहा, ''सियाचिन हमारे लिए काफी अहम है, जहां एक फॉर्मेशन पश्चिमी और उत्तरी फ्रंट की निगरानी कर रहा है. यह रणनीतिक तौर पर अहम है. यह वो जगह है, जहां टकराव हो सकता है.''

भारतीय संविधान को लेकर सेना प्रमुख ने कहा, ''हर वक्त संविधान में विश्वास से हमारा मार्गदर्शन होना चाहिए. संविधान में निहित न्याय, आजादी, समानता और भाईचारे की भावना से हमारा मार्गदर्शन होना चाहिए.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×